
National Census 2027: जनगणना 2027 को लेकर लोगों का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। गृह मंत्रालय ने जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत एक अधिसूचना जारी की है, जिसके मुताबिक देश में अगली जनगणना साल 2027 में कराई जाएगी। अधिकतर राज्यों में जनगणना की तारीख 1 मार्च 2027 की आधी रात तय की गई है।
हालांकि, ठंडे और बर्फबारी वाले इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में यह प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2026 से शुरू होगी, ताकि मौसम की परेशानी से बचा जा सके। जनगणना की पूरी प्रक्रिया लगभग 21 महीनों में पूरी की जाएगी और इसका शुरुआती डेटा मार्च 2027 में ही जारी कर दिया जाएगा, जबकि विस्तृत आंकड़ों के लिए साल के अंत तक इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया की दिल्ली जा रही फ्लाइट की करनी पड़ी इमरजेंसी वापसी, जानें क्या है वजह
यह जनगणना दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण में हाउस लिस्टिंग ऑपरेशन के तहत हर घर की स्थिति उसमें मौजूद सुविधाएं और संपत्तियों की जानकारी जुटाई जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में जनसंख्या गणना होगी, जिसमें हर व्यक्ति का सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विवरण एकत्र किया जाएगा। 1 मार्च 2027 की आधी रात तक की जनसंख्या और सामाजिक स्थिति को ही अंतिम रिकॉर्ड माना जाएगा।