NCW की चेयरमैन रेखा शर्मा का पश्चिम बंगाल सरकार पर बड़ा आरोप, बोलीं-महिलाओं की आवाज को दबाने में लगा ममता शासन

एनसीडब्ल्यू (NCW) की चेयरमैन ने कहा कि टीएमसी सरकार लगातार महिलाओं की आवाज दबा रही है और महिलाओं पर अत्याचार का बढ़ावा दे रही है।

NCW on Sandeshkhali: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने संदेशखाली में महिलाओं की आवाज दबाने का आरोप पश्चिम बंगाल सरकार पर लगाया है। एनसीडब्ल्यू (NCW) की चेयरमैन ने कहा कि टीएमसी सरकार लगातार महिलाओं की आवाज दबा रही है और महिलाओं पर अत्याचार का बढ़ावा दे रही है। ममता सरकार नहीं चाहती है कि संदेशखाली का सच सामने आए।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार संदेशखाली में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दौरा किया। उन्होंने वहां की महिलाओं को खुलकर अपनी बात रखने और सारी सच्चाई सामने लाने के लिए प्रेरित करने का दावा किया। शर्मा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार महिलाओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है ताकि सच्चाई सामने न आए।

Latest Videos

दोषी गिरफ्तार होना चाहिए...

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा: मैं महिलाओं से सुनने के लिए पूरे दिन संदेशखाली में हूं। दोषी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। एक बार शाजहान शेख को गिरफ्तार कर लिया गया तो मेरा मानना है कि अधिक महिलाएं अपनी शिकायतें लेकर सामने आएंगी। हमें उनमें आत्मविश्वास जगाना होगा। मैं पुलिस से बात करूंगी।

एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने कहा कि न तो जिला मजिस्ट्रेट और न ही पुलिस अधीक्षक उनसे मिलने के लिए वहां मौजूद थे। प्रशासन और पुलिस महिलाओं की शिकायतें नहीं सुन रहे हैं और कुछ नहीं कर रहे हैं। केवल एक महिला ने बाहर आकर मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। हम चाहते हैं कि अधिक महिलाएं सामने आएं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कभी भी अपने अधिकारियों को केंद्रीय अधिकारियों की टीमों से मिलने की अनुमति नहीं दी क्योंकि वह सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन सच्चाई सामने आ जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर कथित तौर पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। बीते 5 जनवरी को राशन घोटाला के सिलसिले में ईडी अधिकारियों ने शाहजान शेख के कैंप्स पर रेड किया था, उस दौरान भीड़ ने कथित हमला किया था। आरोप है कि यह भीड़ शाहजान शेख से जुड़ी थी। शाहजान शेख फरार है।

यह भी पढ़ें:

चंडीगढ़ मेयर मनोज सोनकर ने दिया इस्तीफा, चुनाव में धांधली की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के एक दिन पहले बीजेपी मेयर ने छोड़ा पद

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...