जम्मू-कश्मीर और सीमावर्ती इलाकों में आज भी बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, प्रशासन ने जारी किए आदेश

Published : May 08, 2025, 07:56 AM ISTUpdated : May 08, 2025, 10:36 AM IST
Operation Sindoor

सार

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों में बुधवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। यह फैसला लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया।

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए सावधानी के तौर पर जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों में बुधवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश है। जम्मू के 5 जिले जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ और कश्मीर के 3 जिले बारामुला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा में यह फैसला लागू किया गया। इन इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश प्रशासन ने अलग-अलग जारी किए थे ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

आज भी बंद रहेंगे सारे स्कूल

कश्मीर विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर और जम्मू विश्वविद्यालय ने बुधवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं। साथ ही जम्मू विश्वविद्यालय का कैंपस भी बंद रहा। इन आठ जिलों में डिग्री कॉलेज और निजी शिक्षण संस्थान भी बंद रहे। हालात को देखते हुए गुरुवार को भी सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

राजस्थान के 4 जिलों में स्कूल बंद

राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में सभी स्कूलों की छुट्टियां अगले आदेश तक कर दी गई हैं। सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें मुख्यालय न छोड़ने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: पाक गोलीबारी में भारत मां के सपूत का सर्वोच्च बलिदान, पुंछ में 15 भारतीय भी मारे गए

पंजाब के सभी राजनीतिक दलों ने भी अपने कार्यक्रम किए

वहीं, पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, अमृतसर, फिरोजपुर और फाजिल्का में अगले तीन दिनों तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी भी दर्शकों के लिए रद्द कर दी गई है, और करतारपुर कॉरिडोर अनिश्चित समय के लिए बंद कर दिया गया है। एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के सभी राजनीतिक दलों ने भी अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला