01 जून की 12 बड़ी खबर: महंगा हो सकता है हवाई सफर, दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने का सपना देख रहे लोगों को झटका

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case)  मामले में पूछताछ के लिए नोटिस दिया है।  

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case)  मामले में पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड अख़बार से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस के लिए 8 जून को पूछताछ के लिए तलब किया है। कांग्रेस ने इस मामले में पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी झुकेगी नहीं वहीं, दूसरी तरफ बुधवार को उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के गर्भगृह की आधारशिला रखी। आइए जानते हैं बुधवार को देश-दुनिया में 12 बड़ी खबरें। 

1 - सिंगर केके की मौत की जांच शुरू  - कोलकाता पुलिस ने बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्णकुमार कुनाथ)  की मौत की जांच शुरू की कर दी है। कोलकत्ता पुलिस ने केके की मौत पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। बंगाल की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने केके की मौत को बंगाल सरकार की चूक बताया है। वहीं, टीएमसी ने इस मामले में भाजपा को राजनीति नहीं करने को कहा है।

Latest Videos

2 - यस बैंक घोटाले में सीबीआई जांच -  सीबीआई ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और डीएचएफएल के कपिल वधावन से जुड़े करप्शन के केस में रियल एस्टेट कंपनी एबीआईएल समूह के अध्यक्ष अविनाश भोसले को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक अधिकारी के अनुसार, उन्हें पूछताछ के लिए बुधवार को दिल्ली लाया गया है।  इल 

3 - हैदराबाद में भाजपा की बैठक - भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन हैदराबाद में किया जाएगा। इस बात की जानकारी पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया। बैठक का आयोजन हैदराबाद में दो जुलाई से किया जाएगा। इस बैठक में पार्टी के कई सीनियर लीडर शामिल होंगे।

4 - कोविड के केस बढ़े - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ गए हैं। बुधवार को देशभर में एक दिन में 2,745 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर  4,31,60,832 हो गई, जबकि एक्टिव मामले बढ़कर 18,386 हो गए हैं।

5 - देश की विकास दर कमजोर - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने देश की अर्थवयवस्था को लेकर बुधवार को कहा कि देश की विकास दर कमजोर पड़ रही है और अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का कोई संकेत नहीं है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए विकास दर 8.7 प्रतिशत रही लेकिन आखिरी तिमाही के दौरान विकास दर 4.1 प्रतिशत ही रही।

6 - अयोध्या में रखी गई गर्भगृह की आधारशिला - अयोध्या में राममंदिर निर्माण के दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गर्भगृह की आधारशिला रखी इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह आक्रमणकारियों के खिलाफ भारत की जीत और देश की एकता का प्रतीक है। 

7 - दिल्ली में संपत्ति खरीदना मंहगा - दिल्ली में संपत्ति खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए झटका है। एकीकृत दिल्ली नगर निगम ने शहर में 25 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति खरीदने पर हस्तांतरण शुल्क में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला किया है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी।

8 - महंगा हो सकता है हवाई सफर - तेल की बढ़ती कीमतों के बीच सरकार को घरेलू हवाई किराया बढ़ने पर विचार करना चाहिए। इस बात इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने कही है। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को घरेलू हवाई किराए की ऊपरी सीमा बढ़ाने पर विचार करना चाहिए।   ने कहा है। दीपक पटेल द्वारा

9 - कांग्रेस को एक और झटका - कांग्रेस पार्टी को एक औऱ झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट के वकील बृजेश कलप्पा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार कलप्पा 25 वर्षों से कांग्रेस से जुड़े थे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में वे अपने उत्साह में कमी महसूस रहे हैं।

10 - GST कलेक्शन बढ़ा - मई महीने में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में वृद्धि हुई है। पिछले महीने मई में सरकार को जीएसटी कलेक्शन से 1.41 लाख करोड़ रुपये हासिल हुए हैं। यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 44 फीसदी ज्यादा है। 

11 - वकील को हटाने का फैसला - वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा में ईदगाह मस्जिद और ताजमहल जैसे विभिन्न हाई-प्रोफाइल मामलों से संबंधित मुकदमे में शामिल एक हिंदू दक्षिणपंथी समूह ने हिंदू पक्ष के अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन और विष्णु जैन को मुकदमे के पैरवी से हटाने का निर्णय लिया गया है।

12 - भारत ने किया आगाह - भारत ने कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में जैविक एजेंटों और रसायनों के हथियारों के रूप में दुरुपयोग के खतरे को लेकर आगाह किया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इसके प्रसार के तेजी से बढ़ते जोखिमों का समाधान करने का आह्वान किया है।

इसे भी पढ़ें-  10 तस्वीरों में देखें कहां-क्या हुआः टीचर की डेडबॉडी देख हर कोई रोया, उधर बस को बनाया हाईटेक क्लास रूम

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts