National Herald Case: राहुल गांधी ने ED से कहा- यंग इंडियन से नहीं लिया एक भी पैसा

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी ने तीसरे दिन पूछताछ की। उनसे यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ी वित्तीय अनियमितता के बारे में सवाल किए गए। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने एक भी पैसा नहीं लिया है। 

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस (National Herald money laundering case) में ईडी (Enforcement Directorate) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से तीसरे दिन पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने ईडी को बताया कि उन्होंने यंग इंडियन से एक भी पैसा नहीं लिया है।  ईडी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित वित्तीय अनियमितता के बारे में राहुल गांधी से पूछताछ की। दरअसल, यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड नेशनल हेराल्ड का मालिक है। यह कंपनी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कंट्रोल में है। 

एक पैसा भी नहीं निकाला 
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने ईडी के अधिकारियों को बताया कि यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी कंपनी है, जिसे कंपनी अधिनियम के विशेष प्रावधान के तहत बनाया गया है। इसमें से एक पैसा भी नहीं निकाला गया है। ईडी के अधिकारियों ने राहुल गांधी के दावे का खंडन किया और आरोप लगाया कि कंपनी ने 2010 में अपनी स्थापना के बाद से कोई धर्मार्थ (charitable) काम नहीं किया है। अधिकारियों ने राहुल गांधी से कहा कि अगर यंग इंडियन ने कोई धर्मार्थ काम किया है तो वह दस्तावेज या सबूत पेश करें।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर भड़के कांग्रेसियों ने रोड पर 'आग' लगाई, हिरासत में लिए गए सचिन पायलट

राहुल गांधी से तीसरे दिन हुई पूछताछ 
बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। बुधवार को उनसे तीसरे दिन पूछताछ की गई। इससे पहले 13 जून को 10 घंटे और फिर 14 जून को करीब 11 घंटे तक पूछताछ की गई थी। बुधवार को भी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ ईडी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने करीब 800 नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। 

यह भी पढ़ें- National Herald: नेहरु ने आजादी से पहले शुरू किया अखबार, बीच में बंद भी हुआ; जानें 85 साल में क्या-क्या हुआ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute