
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस (National Herald money laundering case) में ईडी (Enforcement Directorate) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से तीसरे दिन पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने ईडी को बताया कि उन्होंने यंग इंडियन से एक भी पैसा नहीं लिया है। ईडी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित वित्तीय अनियमितता के बारे में राहुल गांधी से पूछताछ की। दरअसल, यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड नेशनल हेराल्ड का मालिक है। यह कंपनी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कंट्रोल में है।
एक पैसा भी नहीं निकाला
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने ईडी के अधिकारियों को बताया कि यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी कंपनी है, जिसे कंपनी अधिनियम के विशेष प्रावधान के तहत बनाया गया है। इसमें से एक पैसा भी नहीं निकाला गया है। ईडी के अधिकारियों ने राहुल गांधी के दावे का खंडन किया और आरोप लगाया कि कंपनी ने 2010 में अपनी स्थापना के बाद से कोई धर्मार्थ (charitable) काम नहीं किया है। अधिकारियों ने राहुल गांधी से कहा कि अगर यंग इंडियन ने कोई धर्मार्थ काम किया है तो वह दस्तावेज या सबूत पेश करें।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर भड़के कांग्रेसियों ने रोड पर 'आग' लगाई, हिरासत में लिए गए सचिन पायलट
राहुल गांधी से तीसरे दिन हुई पूछताछ
बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। बुधवार को उनसे तीसरे दिन पूछताछ की गई। इससे पहले 13 जून को 10 घंटे और फिर 14 जून को करीब 11 घंटे तक पूछताछ की गई थी। बुधवार को भी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ ईडी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने करीब 800 नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें- National Herald: नेहरु ने आजादी से पहले शुरू किया अखबार, बीच में बंद भी हुआ; जानें 85 साल में क्या-क्या हुआ
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.