राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर भड़के कांग्रेसियों ने रोड पर 'आग' लगाई, हिरासत में लिए गए सचिन पायलट

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी के सवालों से प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) संतुष्ट नहीं है। उन्हें लगातार तीसरे दिन(15 जून) को ED दफ्तर में हाजिरी देनी पड़ रही है। इससे पहले 13 जून को 10 घंटे और फिर 14 जून को करीब 11 घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए गए थे। इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकताओं का प्रदर्शन चलता रहा।
 

Amitabh Budholiya | Published : Jun 15, 2022 1:46 AM IST / Updated: Jun 16 2022, 07:32 AM IST

नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस (National Herald money-laundering Case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) राहुल गांधी के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। उन्हें तीसरे दिन (15 जून) फिर तलब किया गया है। इससे पहले 13 जून को 10 घंटे और फिर 14 जून को करीब 11 घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए गए थे। इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकताओं का प्रदर्शन चलता रहा। पुलिस ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट को हिरासत में ले लिया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर 'झूठे' केस के जरिए गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। ( तस्वीर-दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी के खिलाफ अपनी जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बाहर बुधवार, 15 जून, 2022 को विरोध प्रदर्शन किया)

pic.twitter.com/CxQmaSU2i0

Latest Videos

तीसरे दिन ये होता रहा

यह रहा दो दिन का पूरा घटनाक्रम...
 51 वर्षीय राहुल गांधी 14 जून को मध्य दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय में अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पहुंचे थे। उनसे सुबह 11:30 बजे से पूछताछ शुरू हुई थी। करीब 4 घंटे के बाद के बाद राहुल गांधी ने करीब 3.30 बजे एक घंटे का ब्रेक लिया और घर चले गए। वह शाम करीब 4.30 बजे फिर से पूछताछ में शामिल हुए। गांधी रात करीब 11.30 बजे ईडी मुख्यालय से निकले। इससे पहले दिन राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय में एक धरने में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शामिल हुए। वहां राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री क्रमश: अशोक गहलोत और भूपेश बघेल के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के सांसद भी मौजूद थे।

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश में कांग्रेस के सैकड़ों नेताओं और समर्थकों को 24, अकबर रोड और मध्य दिल्ली के आसपास पार्टी मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिया गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने मंगलवार को 15 सांसदों सहित 217 कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को धारा 144 के उल्लंघन और अनुमति न होने पर भी विरोध प्रदर्शन करने के लिए हिरासत में लिया था। हालांकि बाद में सबको छोड़ दिया गया था।

क्या है नेशनल हेरार्ल्ड केस
BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका लगाई थी। इसमें कहा गया था कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे ने घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार को धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए हड़प लिया था। क्लिक करके पढ़िए पूरा मामला

यह भी पढ़ें
National Herald Case: माथे पर टेंशन-ओठों पर मुस्कान लिए ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, सुरेजवाला अरेस्ट
क्या आप जानते हैं राहुल गांधी के पास कुल कितनी संपत्ति-कितना कर्ज है ?
ED ने सामने रखे जब हवाला पेपर्स तो केजरीवाल के मंत्री बोले-कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई...

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले