NIA का बड़ा एक्शन: बम ब्लास्ट का प्लान बना रहे 8 संदिग्ध लोग अरेस्ट, बल्लारी में IS माड्यूल का भंड़ाफोड़

Published : Dec 18, 2023, 05:06 PM ISTUpdated : Dec 18, 2023, 11:57 PM IST
NIA

सार

एनआईए का दावा है कि पकड़े गए कथित आतंकवादी आईईडी विस्फोट की योजना बना रहे थे जिसे विफल कर दिया गया है।

NIA arrested 8 Terrorists of IS: एनआईए ने कर्नाटक के बल्लारी में आईएस के माड्यूल का भंड़ाफोड़ किया है। इस्लामिक स्टेट से जुड़े 8 आतंकियों को अरेस्ट किया है। एनआईए का दावा है कि पकड़े गए कथित आतंकवादी आईईडी विस्फोट की योजना बना रहे थे जिसे विफल कर दिया गया है। सोमवार को एनआईए ने चार राज्यों में दिल्ली, मुंबई और पुणे सहित 19 जगहों पर रेड किया है।

चार राज्यों में एक साथ किया रेड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigating Agency) ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक के बल्लारी में इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल से जुड़े आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आतंकवादी आईईडी विस्फोट करने की योजना बना रहे थे। इस योजना को विफल कर दिया गया है। एनआईए की टीम्स ने महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे में रेड करने के अलावा दिल्ली सहित चार राज्यों के 19 जगहों पर किया था। इस रेड के दौरान इनपुट के आधार पर 8 आतंकियों को अरेस्ट किया गया है।

इन सामानों को किया है एनआईए ने बरामद

एंटी टेररिस्ट एजेंसी ने कहा कि सल्फर, पोटेशियम नाइट्रेट और बारूद जैसी विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ प्रस्तावित हमलों के विवरण वाले हथियार और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। एनआईए ने खंजर, नकदी और डिजिटल डिवाइस जैसे तेज धार वाले हथियार भी बरामद किए।

बल्लारी मॉड्यूल का लीडर भी अरेस्ट

एनआईए ने बताया कि बल्लारी मॉड्यूल का लीडर मिनाज़ को भी अरेस्ट किया गया है। मिनाज़ को मोहम्मद सुलेमान के नाम से भी जाना जाता है। एनआईए ने कर्नाटक के बेंगलुरू, बल्लारी, महाराष्ट्र के पुणे व मुंबई, दिल्ली और झारखंड के बोकारो में करीब 19 जगहों पर रेड किया। इन ऑपरेशन्स में 8 कथित आतंकियों को अरेस्ट किया गया है। एनआईए इनसे अभी पूछताछ कर कुछ और खुलासा कर सकती है। 

यह भी पढ़ें:

दलाई लामा से लेकर माधुरी दीक्षित तक आमंत्रित लेकिन राम मंदिर आंदोलन के अगुवा आडवाणी-जोशी को कहा जनवरी में मत आएं अयोध्या

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar के रहमान डकैत को देखकर याद आ गए भारत के 10 असली कुख्यात डकैत
Census 2027: पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, जानें कितना आएगा खर्च