प्रो.मनोज झा, अधीर रंजन चौधरी, महुआ-गौरव गोगोई सहित 79 सांसद सस्पेंड-See List

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगई सहित कम से कम 30 सांसदों को शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Parliament winter session: संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर अड़े विपक्षी सांसदों पर लोकसभा और राज्यसभा में बड़ी कार्रवाई की गई है। सोमवार को सदन में विरोध प्रदर्शन कर रहे सांसदों को स्पीकर ओम बिरला ने निलंबित कर दिया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगई सहित कम से कम 33 सांसदों को शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया है। उधर, राज्यसभा से भी 34 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। 18 दिसंबर को दोनों सदनों से कुल 67 सांसदों पर यह गाज गिरी है।

राज्यसभा के इन सांसदों को किया गया निलंबित

Latest Videos

  1. प्रमोद तिवारी
  2. -जयराम रमेश
  3. डॉ। अमी याज्ञनिक
  4. नारणभाई जे. राठवा
  5. सैयद नासिर हुसैन
  6. श्रीमती फूलो देवी नेताम
  7. शक्तिसिंह गोहिल
  8. के.सी.वेणुगोपाल
  9. रजनी अशोकराव पाटिल
  10. रंजीत रंजन
  11. इमरान प्रतापगढ़ी
  12. -रणदीप सिंह सुरजेवाला
  13. सुखेंदु शेखर रे
  14. मोहम्मद नदीमुल हक
  15. अबीर रंजन विश्वास
  16. डॉ। सांतनु सेन
  17. डॉ। फ़ैयाज़ अहमद
  18. डॉ। वी. शिवदासन
  19. रामनाथ ठाकुर
  20. अनिल प्रसाद हेगड़े
  21. वंदना चव्हाण
  22. प्रो रामगोपाल यादव
  23. जावेद अली खान
  24. महुआ
  25. जोस के. मणि
  26. अजीत कुमार भुइयां
  27. मौसम नूर
  28. प्रकाश चिक बड़ाईक
  29. समीरुल इस्लाम
  30. एम. शनमुगम
  31. एन. आर. एलंगो
  32. डॉ। कनिमोझी एनवीएन सोमू
  33. श्री आर गिरिराजन
  34. प्रो मनोज कुमार झा

पिछले हफ्ते 13 सांसदों का हुआ था निलंबन

बीते हफ्ते संसद में 13 सांसदों को निलंबित किया गया था। यह सांसद, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे थे। संसद में सुरक्षा सेंध लगाए जाने के बाद सदन में विपक्ष मुखर विरोध कर इसकी जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए अमित शाह के बयान पर अड़ा था। इस पर कार्रवाई करते हुए स्पीकर ओम बिरला ने 13 सांसदों को सस्पेंड कर दिया था।

सोमवार को भी सुरक्षा उल्लंघन पर शाह के बयान की मांग

सोमवार को भी सदन शुरू होने पर लोकसभा में विपक्षी सांसद, संसद की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए हंगामा करने लगे और अमित शाह के बयान की मांग पर अड़ गए। विरोध प्रदर्शन कर रहे सांसदों को स्पीकर ओम बिरला ने सस्पेंड कर दिया। निलंबित सांसदों में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और सदन में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई शामिल हैं। सस्पेंड किए जाने वाले सांसदों में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी, काकोली घोष दस्तीदार, सौगत रे और शताब्दी रॉय के अलावा डीएमके सदस्य ए राजा और दयानिधि मारन भी शामिल हैं।

79 सांसद अबतक निलंबित

संसद के शीतकालीन सत्र से अबतक 46 लोकसभा सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। तीन सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित कर दिया गया। जबकि 13 सांसदों को पहले सस्पेंड किया गया है। अबतक कुल 79 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इसमें 76 को सुरक्षा उल्लंघन पर गृह मंत्री का बयान मांगने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

ज्ञानवापी मंदिर है या मस्जिद? एएसआई ने सर्वे डेटा रिपोर्ट को कोर्ट में किया जमा, सफेद कपड़े में लपेटकर सीलबंद डेटा सब्मिट

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts