स्पोर्ट्स कोटा में मिलने वाले कारतूस गोगी गैंग को कम दामों में बेचने वाला राष्ट्रीय स्तर का शूटर हिमांशु देशवाल (27) भी गिरफ्तार है. बुधवार को हिमांशु समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
दिल्ली: दिल्ली में दहशत फैलाने वाले जितेंद्र गोगी गैंग के 5 और लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं. ये गोगी गैंग के स्लीपर सेल के सदस्य बताए जा रहे हैं. ये स्लीपर सेल गैंग को शहर के अलग-अलग हिस्सों में गोलीबारी के लिए मदद करते थे. गिरफ्तार लोगों में एक राष्ट्रीय स्तर का निशानेबाज भी शामिल है.
स्पोर्ट्स कोटा में मिलने वाले कारतूस गोगी गैंग को कम दामों में बेचने वाला राष्ट्रीय स्तर का शूटर हिमांशु देशवाल (27) भी गिरफ्तार है. बुधवार को हिमांशु समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. दीपक शर्मा, वीर सिंह, सागर राणा, और दीपक मडगल भी गिरफ्तार हुए हैं. स्पेशल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार लोग अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोहों से जुड़े हैं.
पुलिस ने बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में अपराध कम करने के लिए ये गिरफ्तारियां की गई हैं. पुलिस का कहना है कि उनका ऑपरेशन गैंग को मदद करने वाले स्लीपर सेल पर केंद्रित था. जानकारी के मुताबिक, स्लीपर सेल अंतरराज्यीय स्तर पर हथियारों की सप्लाई करते थे. सितंबर 2021 में दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में माफिया गैंग के बीच हुई गोलीबारी में जितेंद्र गोगी समेत तीन लोग मारे गए थे. जितेंद्र गोगी की सुनवाई के दौरान वकीलों के वेश में आए दो लोगों ने कोर्टरूम में घुसकर गोगी पर गोलियां चला दी थीं. पुलिस ने दोनों हमलावरों को मार गिराया था. गोगी के दुश्मन और विरोधी गैंग के सदस्य टिल्लू ताजपुरिया के गैंग ने गोगी पर हमला किया था.
आलिपुर गांव से आकर दिल्ली के अंडरवर्ल्ड का डॉन बना गोगी और तेज़पुर गांव से आकर अपराध की दुनिया में सक्रिय हुआ टिल्लू पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन बाद में दोनों के बीच दुश्मनी हो गई. इसके बाद दोनों गैंग के बीच लगातार गैंगवार होती रही और एक-दूसरे को मारने की कोशिशें होती रहीं. इसी दुश्मनी के चलते जितेंद्र गोगी को कोर्टरूम में गोली मार दी गई थी.