एनसीपी चीफ के घर पर जुटे विपक्षी नेता, राहुल गांधी मामले में एकजुट हो रहा विपक्ष, चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट

देश में जब भी आम चुनाव नजदीक आता है तो तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट तेज हो जाती है। राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा होने के बाद फिर एक बार विपक्ष एक छतरी के नीचे आता दिख रहा है।

 

Rahul Gandhi Defamation Case. देश में जब भी आम चुनाव नजदीक आता है तो तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट तेज हो जाती है। राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल की सजा होने के बाद फिर एक बार विपक्ष एक छतरी के नीचे आता दिख रहा है। अबकी बार विपक्षी दल ईवीएम को लेकर सवाल कर रहे हैं और उनका कहना है कि देश में ईवीएम के प्रति आम लोगों में अविश्वास पैदा हो गया है।

शरद पवार के घर हुई बैठक

Latest Videos

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार फिर से एक्टिव हो गए हैं और वे राहुल गांधी के मानहानि मामले पर विपक्ष को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में उनके आवास पर बैठक की गई जिसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए। इस बैठक में दिग्विजय सिंह के अलावा कपिल सिब्बल, वामपंथी नेता डी राजा, सपा नेता रामगोपाल यादव, एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले जैसी नेता शामिल रहीं।

कपिल सिब्बल ने क्या कहा

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि जब भी ईवीएम में खराबी आती है वोट भारतीय जनता पार्टी को जाता है। ये भ्रम सिर्फ राजनैतिक दलों को नहीं है, ये भ्रम जनता में फैल चुका है इसलिए हमने फैसला किया है कि हम चुनाव आयोग के पास जाएंगे और हमारे सवालों के लिखित में जवाब मांगेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने कानून के आधार पर किसी पर अटैक करने का एक नया रास्ता सोचा है लेकिन इससे उन्हीं लोगों को नुकसान होगा।

दिग्विजय सिंह ने क्या कहा

कांग्रेस लीडर दिग्विजय सिंह ने कहा कि रिमोट ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। उस समय लगभग सभी ने रिमोट ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराने पर असहमति जताई थी। वे डेमो देना चाहते थे, लेकिन वह भी ठुकरा दिया गया। दिग्गी राजा ने कहा कि देश के लोगों को इस पर शंका है।

तेजस्वी यादव का बयान

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी के साथ गलत हुआ है। यह एक्शन यह भी दिखाता है कि मोदी जी घबराए हुए हैं और वह 2024 के आमचुनाव के लिए तैयार नहीं है। इसलिए विपक्षी नेताओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जा रही है। यह कुछ दिन और रहेंगे तो लोकतंत्र, संविधान को खत्म कर देंगे।

बीजेपी ने किया अटैक

भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रियाओं से साफ हो रहा है कि वे देश की संस्थाओं का सम्मान नहीं करते हैं। उनके मन में संस्थानों के लिए बहुत कम सम्मान है। अगर फैसला किसी और के खिलाफ होता तो ये उसका स्वागत करते लेकिन आज ये न्यायपालिका पर उंगली उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

क्या खत्म हो जाएगी राहुल गांधी की संसद सदस्यता? स्पीकर के पाले में गेंद, हो सकता है बड़ा फैसला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी