मानहानि मामले में राहुल को मिला केजरीवाल का साथ, बीजेपी ने किया तीखा हमला- 'आप का हाथ-कांग्रेस पार्टी के साथ'

मोदी सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राहुल के साथ आ गए हैं।

 

Kejriwal Support Rahul Gandhi. मोदी सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राहुल के साथ आ गए हैं। केजरीवाल ने पब्लिक रैली के दौरान भाजपा सहित पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया और कहा कि दिल्ली में पोस्टर लगाने वालों का रीलीज कर दें। केजरीवाल यही नहीं रूके, उन्होंने पीएम मोदी को डॉक्टर के पास जाने तक की सलाह दे डाली। वहीं बीजेपी ने केजरीवाल के बयान पर तीखा प्रहार किया है।

केजरीवाल ने क्या कहा

Latest Videos

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी की समर्थन करते हुए ट्वीट किया गैर भाजपा नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे लगाने की साजिश की जा रही है। कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ हमारे मतभेद हैं कि लेकिन राहुल गांधी को इस तरह से मानहानि मामले में फंसाना ठीक नहीं है। जनता और विपक्ष का यही तो काम है कि वे सरकार से सवाल पूछें। दिल्ली सीएम ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं इस फैसले से सहमत नहीं हैं।

बीजेपी ने किया तीखा प्रहार

बीजेपी प्रवक्ता शाहजाद पूनावाला ने केजरीवाल के बयान पर कहा कि उन्हें कोर्ट पर भी भरोसा नहीं है। राहुल गांधी को केजरीवाल का समर्थन यह बताता है कि वे कोर्ट पर विश्वास नहीं रखते हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अन्ना हजारे और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के दिन खत्म हो गए और अब वे कांग्रेस के साथ खड़े हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हाथ अब कांग्रेस के हाथ में है।

सूरत कोर्ट ने राहुल को सुनाई सजा

सूरत की एक कोर्ट ने राहुल गांधी को आईपीसी सेक्शन 499 और 500 के तहत दोषी पाया है। साथ ही उन्हें जमानत दी है और राहुल गांधी के पास मौका है कि वे 30 दिनों के भीतर हायर कोर्ट में अपील कर सकते हैं। राहुल गांधी को मानहानि मामले में सजा मिली है। राहुल गांधी ने कहा था कि सभी मोदी सरनेम वाले चोर है। इस मामले में 2019 में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़ें

क्या खत्म हो जाएगी राहुल गांधी की संसद सदस्यता? स्पीकर के पाले में गेंद, हो सकता है बड़ा फैसला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह