कोरोना महामारी: देश में फिर बढ़ रहे संक्रमण के मामले, अमेरिका- रूस में भी कोविड ने पसारे पैर, सावधानी बेहद जरूरी

देश-दुनिया में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। गुरूवार को ही देशभर में कोरोना के करीब 1300 नए मामले सामने आए हैं। यह पिछले करीब डेढ़ सौ दिनों में सबसे ज्यादा संख्या है।

 

Manoj Kumar | Published : Mar 23, 2023 11:29 AM IST

Coronavirus In India. देश-दुनिया में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। गुरूवार को ही देशभर में कोरोना के करीब 1300 नए मामले सामने आए हैं। यह पिछले करीब डेढ़ सौ दिनों में सबसे ज्यादा संख्या है। INSACOG डाटा की रिपोर्ट बताती है कि नए वेरियंट XBB.1.16 के करीब साढ़े तीन सौ मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा कोविड मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।

इन राज्यों में बढ़े कोविड मामले

महाराष्ट्र के अलावा तेलंगाना में कुल 93 मामले, गुजरात में 50 से ज्यादा मामले और कर्नाटक में 61 मामले सामने आए हैं। देश भर में गुरूवार को करीब 1300 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। यह पिछले 5 महीनों में सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इस समय पूरे देश में कोरोना के 7605 मामले एक्टिव हैं। जबकि मौत का आंकड़ा 5 लाख 30 हजार को पार कर चुका है।

केंद्रीय सचिव ने क्या कहा

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि विश्व में कोविड के 94,000 नए मामले दिन में आए हैं। अभी भी यह वैश्विक महामारी खत्म नहीं हुई है क्योंकि नए मामले आ रहे हैं। USA से विश्व का 19%, रूस से 12.6% और हमारे देश से विश्व के 1% मामले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में औसतन करीब 1000 मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। फरवरी में यह आंकड़ा सिर्फ 100 के करीब था लेकिन अब भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

सतर्कता बरतनी है जरूरी

मेदांता अस्पताल के निदेशक नरेश त्रेहन ने कहा है कि दुनिया कोरोना से मुक्त नहीं हुई है। हमें अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए। जैसे हमने पहले कोरोना की लड़ाई लड़ी थी वैसे ही फिर से लड़ना ही पड़ेगा। फिलहाल लॉकडाउन की जरूरत नहीं है लेकिन एहतियात बेहद जरूरी है।

मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह राज्यों को अलर्ट जारी किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कोविड से बचाव की तैयारियों के लिए हाईलेवल मीटिंग की है। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री, कोरोना बचाव की तैयारियों का प्रेजेंटेशन देखा है। पीएम मोदी ने बुनियादी ढांचे और रसद की तैयारियों, वैक्सीनेशन आदि पर जानकारी ली। उन्होंने 22 दिसंबर को हुई मीटिंग के दिशा निर्देशों पर हुई कार्यवाहियों के बारे में भी पूछताछ की।

यह भी पढ़ें

क्या छिन जाएगी राहुल गांधी की संसद सदस्यता? क्या कहता है रूल बुक- अब स्पीकर के पाले में गेंद

Share this article
click me!