अमित शाह ने कहा- अब थर्ड डिग्री का जमाना नहीं, आधुनिक तरीके से जांच की जरूरत

देश को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी में शामिल करने का लक्ष्य। शाह ने कहा देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा बेहद जरूरी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2019 9:51 AM IST / Updated: Aug 28 2019, 04:12 PM IST

नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि पुलिस को अब जांच के लिए आधुनिक तरीके अपनाने चाहिए। अब थर्ड डिग्री का जमाना नहीं रहा है। शाह ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

शाह ने कहा, 'फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को बढ़ावा देकर किसी केस में दोषियों को तुरंत सजा दिलाई जा सकती है। इससे हम दोषियों को जल्द सजा दिलाने में कामयाब होंगे और इससे अपराध करने की मानसिकता भी कम होगी'। उन्होंने कहा, अपराधी और आपराधिक मानसिकता वाले लोगों से पुलिस को आगे रहना चाहिए।

Latest Videos

 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना चाहते हैं मोदी-शाह
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाना चाहते हैं। जिसे विश्व की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल करने के लिए देश की सुरक्षा करना बेहद महत्वपूर्ण है। 

सुरक्षा में दिया 34 हजार जवानों का बलिदान
दिल्ली में बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा- '34 हजार जवानों ने देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए बलिदान दिया है। तब जाकर पुलिस बल इतना मजबूत हुआ है। इसे आगे बढ़ाने हमारे लिए जरूरी हो गया है'।

गृहमंत्री ने की यह बड़ी घोषणाएं

- राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस विश्वविद्यालय और फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

- हर राज्य में इससे जुड़े कॉलेज होंगे। 

- ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने एक प्रस्ताव भेजा है, जिसे जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi