राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्थगित, शिक्षा मंत्रालय से न मिली मंजूरी, छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे छात्र

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा योजना के आगे कार्यान्वयन को मंजूरी नहीं दिए जाने के चलते यह फैसला लेना पड़ा। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2022 6:50 AM IST

नई दिल्ली। एनसीईआरटी (National Council of Educational Research and Training) ने NTSE (National Talent Search Examination) को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया है। केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना को आगे लागू करने को मंजूरी नहीं दिए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। यह परीक्षा नहीं हुई मेधावी छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे।

एनसीईआरटी के शैक्षिक सर्वेक्षण डिवीजन के प्रमुख इंद्राणी एस. भादुड़ी ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना के लिए पैसे दिए जाते हैं। केंद्र सरकार की इस योजना को 31 मार्च, 2021 तक मंजूरी दी गई थी। इस योजना के आगे कार्यान्वयन को मंजूरी नहीं दी गई है। एनसीईआरटी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना पर काम करने वाली एजेंसी है। योजना को 31 मार्च 2021 तक के लिए मंजूरी मिली थी। योजना को वर्तमान रूप में आगे लागू करने की मंजूरी नहीं मिली है, इसके चलते इसपर रोक लगा दिया गया है। 

मेधावी छात्रों को मिलती थी छात्रवृत्ति
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना को मेधावी छात्रों को वित्तीय मदद देने के लिए शुरू किया है। इस योजना के तहत 10वीं से लेकर डॉक्टरेट स्तर तक के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके लिए छात्रों को परीक्षा पास करनी होती है। परीक्षा पास करने वाले 11वीं और 12वीं के छात्रों हर महीने 1250 रुपए और ग्रेजुएट से लेकर डॉक्टरेट तक के छात्रों को हर महीने 2 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलती है। छात्र पहले राज्य स्तर (चरण 1) और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर (चरण 2) की परीक्षा में शामिल होते हैं। परीक्षा में सफल होने पर उन्हें छात्रवृत्ति मिलती है।

Share this article
click me!