स्वामी विवेकानंद जयंती पर नेशनल यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, देश भर के 7500 युवाओं का लगेगा जमघट

Published : Jan 10, 2023, 06:39 PM IST
स्वामी विवेकानंद जयंती पर नेशनल यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, देश भर के 7500 युवाओं का लगेगा जमघट

सार

कर्नाटक के जुड़वां शहरों हुबली और धारवाड़ में आयोजित इस यूथ फेस्टिवल में कई पांरपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने बताया कि यूथ फेस्टिवल थीम 'विकासित युवा, विकासशील भारत' है।

National Youth Festival: 26th राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 12 से 16 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन कर्नाटक में किया जा रहा है। राज्य की ट्विन शहरों हुबली और धारवाड़ में आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बता कि यूथ फेस्टिवल की थीम 'विकासित युवा, विकासशील भारत' है। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2023 में देश भर से लगभग 7,500 यूथ पहुंच रहे हैं। 

यूथ फेस्टिव में कई पारंपरिक खेलों को भी किया गया शामिल

कर्नाटक के जुड़वां शहरों हुबली और धारवाड़ में आयोजित इस यूथ फेस्टिवल में कई पांरपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है। इस बार कलारिपयतु, थंगटा, गतका, मल्लखंब और योगासन जैसे पारंपरिक खेल भी युवा महोत्सव में आयोजित हैं।  केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने बताया कि यूथ फेस्टिवल थीम 'विकासित युवा, विकासशील भारत' को मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए रखा गया है। आज भारत का युवा दुनिया के तमाम हिस्सों में अपना परचम लहरा रहा है। देश की सबसे बड़ी आबादी यूथ की है जो भारत को विकासशील से विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचा सकता है। 

सामाजिक विकास मेला और व्यंजन उत्सव भी यूथ फेस्टिवल में...

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि यूथ फेस्टिवल में में इस बार युवा शिल्पकारों को अपनी कला और शिल्प का प्रदर्शन करने का भी मौका मिलेगा। इसके लिए एक सामाजिक विकास मेला - युवा कृति - और एक व्यंजन उत्सव आयोजित किया गया है। मंत्री के अनुसार भारत का जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करना एक ऐतिहासिक क्षण है। इस पहल के तहत देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में युवा चर्चाओं का आयोजन किया जाएगा। वार्ता के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति, जलवायु परिवर्तन, जल और ऊर्जा पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा उत्सव का मुख्य ध्यान सांस्कृतिक विषयों पर है।

यह भी पढ़ें:

Joshimath : प्यार से जिस घर को संवारा था उसे अपने ही हाथों उजाड़ रहे...इसे भाग्य का लिखा कहें या विकास की कीमत

जोशीमठ: उजड़ रहे घरौंदे, बंजारा होती जिंदगियां दे रही चेतावनी...देश के भूविज्ञानी बोले-यह संभलने का वक्त...

आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार

US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवानों की मौत
Republic Day 2026: संविधान के 5 अधिकार जिनका इस्तेमाल न करने पर अपना ही नुकसान करते हैं लोग