नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होंगी नवीन पटनायक की बीजद समेत चार विपक्षी पार्टियां, 20 ने किया है बहिष्कार

नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन समारोह में चार विपक्षी पार्टियों ने शामिल होने का फैसला किया है। वहीं, कार्यक्रम का बहिष्कार करने वाली पार्टियों की संख्या 20 हो गई है।

नई दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) की पार्टी BJD (Biju Janata Dal) नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होगी। 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं। 20 विपक्षी पार्टियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। विपक्ष की मांग है कि उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति से कराया जाए। अकाली दल, जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP और बसपा ने भी समारोह में हिस्सा लेने का फैसला किया है।

BJD ने कहा है कि वह नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होगी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने कहा, "बीजद का मानना है कि ये संवैधानिक संस्थाएं किसी भी मुद्दे से ऊपर होनी चाहिए। आपसी मतभेद के मुद्दों पर बाद में बहस हो सकती है। बीजद इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा होगा। राष्ट्रपति भारत के प्रमुख हैं। संसद देश के 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करती है। दोनों संस्थान भारतीय लोकतंत्र के प्रतीक हैं। इन्हें संविधान से अधिकार मिला हुआ है। उनके अधिकार और कद की हमेशा रक्षा की जानी चाहिए।"

Latest Videos

20 विपक्षी पार्टियों ने किया है बहिष्कार

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का 20 विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया है। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) ने उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा की है।

ये पार्टियां नहीं होंगी नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल

कांग्रेस, AIUDF, DMK, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (UBT), समाजवादी पार्टी, TMC, जदयू, NCP, CPI (M), RJD, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, नेशनल कांफ्रेंस,CPI,झारखंड मुक्ति मोर्चा, केरल कांग्रेस (Mani), VCK (Vidhuthalai Chirunthaigal Katchi), राष्ट्रीय लोक दल, क्रांतिकारी समाजवादी दल और MDMK (Marumalarchi Dravida Munnetra Kazhagam)।

यह भी पढ़ें- मौजूदा संसद से दोगुना से भी बड़ा है नया संसद भवन, बनाने में खर्च हुए 1,200 करोड़, जानें दोनों में क्या है खास अंतर

1200 करोड़ की लागत से बना है नया संसद भवन
नए संसद भवन को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है। इसके निर्माण में करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत आई है। नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को इसका शिलान्यास किया था। उस वक्त भी खूब राजनीति हुई थी। संसद भवन का निर्माणकार्य जनवरी 2021 में शुरू हुआ था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025