नवीन पटनायक ने दी पुलिसवालों को धमकी "जनता के लिए काम करो वरना"

Published : Sep 14, 2019, 08:31 PM IST
नवीन पटनायक ने दी पुलिसवालों को धमकी "जनता के लिए काम करो वरना"

सार

मो सरकार पूरे देश में अपनी तरह की अनूठी पहल है। पटनायक ने पुलिस अधिकारियों से कहा, दो अक्टूबर (गांधी जयंती) से शुरू हो रही इस योजना में मैं प्रति दिन दस फोन काल करूंगा । प्रतिक्रिया के आधार पर तत्काल कार्रवाई होगी । 

भुवनेश्वर. ओडिशा में मो सरकार (मेरी सरकार) कार्यक्रम की शुरुआत से कुछ ही दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को प्रदेश के सभी पुलिस थाना प्रमुखों से कहा कि वे जनता के लिए काम कर पुस्कार पायें अथवा दंडित होने के लिए तैयार रहें । पटनायक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी 365 पुलिस थाने के प्रमुखों से बातचीत के दौरान यह बात कही ।

मो सरकार पहल के तहत मुख्यमंत्री पुलिस थानों में जाने वाले लोगों से सीधे बात करेंगे और उनसे प्रतिक्रया लेंगे। सरकारी अस्पतालों के मामले में भी मुख्यमंत्री ऐसा ही करेंगे । मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मो सरकार पूरे देश में अपनी तरह की अनूठी पहल है। पटनायक ने पुलिस अधिकारियों से कहा, दो अक्टूबर (गांधी जयंती) से शुरू हो रही इस योजना में मैं प्रति दिन दस फोन काल करूंगा । प्रतिक्रिया के आधार पर तत्काल कार्रवाई होगी । जो लोग बेहतर करेंगे उनकी सराहना होगी और जो काम नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी ।

उन्होंने कहा, हम करदाताओं के पैसे से प्रशासन का संचालन कर रहे हैं । हम जनता के पैसों से अपना वेतन लेते हैं । यह हमारा कर्त्तव्य है कि पुलिस थाने आने वाले लोगों के साथ हम सम्मानित तरीके से पेश आयें । हम उनकी शिकायतों को निपटाने के लिए पेशेवर, नैतिक और मानवीय तरीके से पेश आयें । पटनायक ने कहा कि यह एक ऐसा परिवर्तन है जिसे सरकार मो सरकार के जरिए हासिल करना चाहती है।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला