सिद्धू के 5 सबसे बड़े विवाद, एक बार तो रसगुल्ले के लिए इस क्रिकेटर को जड़ दिया थप्पड़

नवजोत सिंह सिद्धू को 34 साल पुराने एक रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई है। बता दें कि सिद्धू का विवादों से पुराना नाता रहा है। क्रिकेट से लेकर राजनीति की दुनिया तक उनका नाम अक्सर विवादों में आता रहा है। 

Navjot Singh Sidhu Controversy: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को 34 साल पुराने रोड रेज के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। सिद्धू द्वारा किए गए इस हमले में एक बुजुर्ग शख्स की जान चली गई थी। वैसे, सिद्धू और विवादों का तो जैसे चोली-दामन का साथ रहा है। पॉलिटिक्स में आने से पहले भी सिद्धू कई बार विवादों में रहे। जानते हैं सिद्धू के ऐसे ही 5 बड़े विवाद। 

1- पाकिस्तान के जनरल बाजवा को लगाया गले : 
इमरान खान 2018 में पाकिस्‍तान के नए प्रधानमंत्री बने थे। ऐसे में उन्‍होंने अपने मित्र और क्रिकेट की दुनिया के साथी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को भी न्योता दिया था। सिद्धू जब पाकिस्तान पहुंचे तो वहां उन्होंने पाकिस्‍तानी आर्मी के चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगा लिया। इससे भारत में उनकी जमकर किरकिरी हुई थी। 

Latest Videos

2- कपिल शर्मा के शो से निकाले गए :
पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद जब देशभर के लोगों में पड़ोसी मुल्क के लिए गुस्सा था तो सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे लोग उनके खिलाफ हो गए। सिद्धू ने कहा- क्‍या कुछ लोगों की वजह से पूरे देश को जिम्मेदार ठहराना सही है। सिद्धू के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी उनका जमकर विरोध हुआ। नतीजा ये हुआ कि कपिल शर्मा के शो में बतौर जज नजर आ रहे सिद्धू को चैनल ने हटा दिया। 

3- अजहरुद्दीन से झगड़ा कर बीच में छोड़ा टूर : 
सिद्धू का वैसे तो अपने साथी खिलाड़ियों से कई बार झगड़ा हुआ है, लेकिन 1996 में तो उन्‍होंने ऐसी हरकत कर दी थी कि हर कोई हैरान रह गया था। दरअसल, उस वक्त टीम के कैप्टन मोहम्‍मद अजहरुद्दीन से किसी बात पर उनकी अनबन हो गई थी। इसके बाद तो सिद्धू ने बीच में ही इंग्‍लैंड का दौरा छोड़ दिया था और भारत लौट आए थे। 

4- रसगुल्ले के लिए मनोज प्रभाकर को मारा थप्पड़ : 
सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बड़े विवादों में एक ये भी है, जब उन्होंने रसगुल्ले की खातिर टीम इंडिया के गेंदबाज रहे मनोज प्रभाकर को थप्पड़ जड़ दिया था। ये वाकया  29 साल पहले 1993 में हुआ था। दरअसल, दोनों के बीच झगड़ा इसलिए हुआ क्योंकि सिद्धू टीम के खिलाड़ियों के लिए रसगुल्ले लेकर आए थे। जबकि प्रभाकर ने कहा कि रसगुल्ले सिद्धू नहीं बल्कि कोई और लाया है। ये कहते हुए प्रभाकर ने सिद्धू को रसगुल्ले खाने से रोका तो सिद्धू ने उन्हें तमाचा मार दिया था। 

5- 1988 में बुजुर्ग से किया झगड़ा : 
1988 में सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का पटियाला में कार पार्किंग को लेकर 65 साल के एक शख्स गुरनाम सिंह से झगड़ा हो गया। कहा जाता है कि इस झगड़े के दौरान सिद्धू ने गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया। कुछ दिन बाद गुरनाम सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनके एक दोस्त रुपिंदर सिंह सिद्धू के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। इसी मामले में सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई है। 

ये भी देखें : 
नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल, जानिए 34 साल पहले आखिर ऐसा क्या जुर्म किया था?

इधर महंगाई के विरोध में हाथी पर बैठकर निकले सिद्धू , उधर रोड रेज मामले में SC ने सुना दी 1 साल की सजा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk