
Navratri 2025 Special Train: आज शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन है। त्योहारों के समय, घर से दूर रह रहे लोग अपने घर जाने का इंतजार करते हैं। लेकिन इस दौरान ट्रेन में टिकट पाना काफी मुश्किल हो जाता है, जिससे सफर मुश्किल हो जाता है। अब रेलवे ने यात्रियों के लिए राहत भरी खबर दी है। भारतीय रेलवे 22 सितंबर से 1 दिसंबर तक कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। आइए जानते हैं इन स्पेशल ट्रेनों की पूरी सूची।
त्योहारों के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने 22 सितंबर 2025 से कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू कर दिया है। ये ट्रेनें अलग-अलग शहरों को जोड़ेंगी और यात्रियों को आसान सफर का मौका देंगी। कुछ प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं:
गोरखपुर से धनबाद (ट्रेन नंबर 03678) - सोमवार को दोपहर 3:30 बजे चलेगी, 1 दिसंबर तक चलेगी ये ट्रेन।
पटना से एरणाकुलम (ट्रेन नंबर 06086) - रात 11:45 बजे रवाना होगी, 1 दिसंबर तक चलेगी ये ट्रेन।
धनबाद से कोयंबटूर (ट्रेन नंबर 06064) - सुबह 6:00 बजे चलेगी, सेवा 1 दिसंबर तक।
नाहरलगुन से चर्लपल्ली (ट्रेन नंबर 07047) - मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे चलेगी, सेवा 2 दिसंबर तक।
सांतरागाछि से अजमेर (ट्रेन नंबर 08611) - मंगलवार रात 7:55 बजे रवाना होगी, सेवा 24 नवंबर तक।
अगरतला से चर्लपल्ली (ट्रेन नंबर 07029) - शुक्रवार सुबह 6:20 बजे चलेगी, सेवा 28 नवंबर तक।
काचीगुड़ा से मदुरै (ट्रेन नंबर 07191) - सोमवार रात 8:30 बजे रवाना होगी, सेवा 20 अक्टूबर तक।
कोल्लम से हैदराबाद (ट्रेन नंबर 07194) - सोमवार सुबह 10:45 बजे चलेगी, सेवा 1 दिसंबर तक।
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, जम्मू-कश्मीर से आंध्र प्रदेश तक रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, जानें बाकी राज्यों का हाल?
रेलवे ने बताया है कि ये ट्रेनें तय तारीखों और निर्धारित मार्गों पर ही चलेंगी। यात्रियों को सारी जानकारी रेलवे की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर पर मिल जाएगी। टिकट की बुकिंग पीआरएस काउंटर या IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.