कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से फूले हाथ-पांव, 200 लोग अस्पताल में हुए भर्ती

Published : Sep 23, 2025, 12:14 PM IST
Kuttu Flour

सार

Kuttu Flour: दिल्ली में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद करीब 200 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ज्यादातर लोगों को उल्टी की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें जहांगीरपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

Kuttu Flour: बाहरी दिल्ली में कुट्टू के आटे से बने खाना खाने के बाद लगभग 200 लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई। जैसे ही यह खबर अधिकारियों तक पहुंची वहां तुरंत अफरातफरी मच गई। सभी मरीजों को उल्टी की शिकायत के साथ जहांगीरपुरी स्थित बीजेआरएम अस्पताल लाया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह 6 बजे तक मरीज लगातार इमरजेंसी वार्ड में पहुंचते रहे। 

किसी की हालत गंभीर नहीं 

बीजेआरएम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशेष यादव के अनुसार, बीमार लोग जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से आए थे।सभी मरीजों का तुरंत इलाज किया गया और शुरुआती उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। अस्पताल ने पुष्टि की कि किसी की हालत गंभीर नहीं है और ना ही किसी को भर्ती करने की जरूरत पड़ी। 

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, जम्मू-कश्मीर से आंध्र प्रदेश तक रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, जानें बाकी राज्यों का हाल?

मामले की जांच कर रही पुलिस

स्थानीय दुकानदारों, विक्रेताओं और आम लोगों को बीट स्टाफ लगातार जागरूक कर रहा है ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है और दुकानदारों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुट्टू का आटा आखिर कहां से आया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान