Morning Roundup 23 Sept 2025: 23 महीने बाद आजम खान सीतापुर जेल से होंगे रिहा, रिहाई में फंसा पेंच, भारी पुलिस तैनात

Published : Sep 23, 2025, 08:17 AM IST
Big news of 23 september 2025

सार

देश में मौसम बदल रहा है। कई राज्यों में मॉनसून खत्म हो चुका है तो कुछ में बारिश अभी जारी है। अक्टूबर में दिवाली से पहले ठंड बढ़ने की आशंका है। वहीं, बिहार में शराबबंदी के बावजूद हर महीने औसतन 77 हजार लीटर शराब जब्त की जा रही है।

यूपी-बिहार में अभी भी बारिश जारी, जानें कब से दिखेगा ठंड का असर 

देश का मौसम अब बदल रहा है। कहीं तेज गर्मी है तो कहीं ठंडी फुहारें पड़ रही हैं। कई राज्यों में मॉनसून अब खत्म हो चुका है, जबकि कुछ राज्यों में अभी भी बारिश जारी है। हालांकि इन जगहों से भी मॉनसून जल्द विदा हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर में दिवाली से पहले ठंड के संकेत मिल सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां फिलहाल फिर से गर्मी बढ़ गई है।

बिहार में शराबबंदी की उड़ी धज्जियां, हर महीने 77 हजार लीटर शराब जब्त

बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार लगातार जारी है। पुलिस के अनुसार, अगस्त 2025 तक हर महीने औसतन 77 हजार लीटर शराब जब्त की गई है। यह पिछले साल की तुलना में 16 फीसदी ज्यादा है, जिससे पता चलता है कि राज्य में शराब की खरीद और बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है।

दिवाली पर रेखा गुप्ता का बड़ा तोहफा,अब हर परिवार को मिलेगा लाभ

दिल्ली सरकार दिवाली के मौके पर आम जनता के लिए बड़ा तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिलाओं के 2,500 रुपये के अलावा अब हर परिवार को राहत पहुंचाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के पानी के बिलों पर लगे विलंब शुल्क माफ किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि योजना जल्द ही लागू कर दी जाएगी, जिससे लंबे समय से बिलिंग विवादों से जूझ रहे घरों को राहत मिलेगी।

मुंबई-कोलकाता में मूसलाधार बारिश, बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में हलचल के चलते पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 7 दिन बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में अगले 24 घंटे मौसम क्रिटिकल रहेगा और कोलकाता में 25-26 सितंबर को बहुत भारी बारिश हो सकती है।

23 महीने बाद आजम खान सीतापुर जेल से होंगे रिहा, रिहाई में फंसा पेंच, भारी पुलिस तैनात

करीब 23 महीने बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान सीतापुर जेल से रिहा होने वाले हैं। उनके समर्थक और पार्टी के अन्य नेता जेल के बाहर पहुंच गए हैं और उन्हें देखने के लिए बड़ी भीड़ जमा हो गई है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस तैनात है। हालांकि, आजम खान की रिहाई में एक पेंच फंस गया है। जमानत मिलने के बाद जुर्माना न जमा करने की वजह से रिहाई की प्रक्रिया रोक दी गई थी। जेल सूत्रों के अनुसार, कोर्ट में बॉन्ड जमा होने के बाद दोपहर 12 बजे तक उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो संकट: CEO के माफीनामा वीडियो में ऐसा क्या था जो भड़क गए यूजर्स?
Bomb Threat: हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम की धमकी