
Navratri 2025: नवरात्रि और दशहरा का त्योहार दिल्ली में शुरू हो गया है। मां दुर्गा के स्वागत के बाद पूरा माहौल भक्तिपूर्ण हो गया है। दिल्ली की गलियां भक्ति और उत्सव के रंग में रंग गई हैं। रामलीला मंचन से लेकर दुर्गा पूजा पंडालों तक हर जगह भक्ति गीत और भजनों की आवाज़ सुनाई दे रही है। इस बीच दिल्ली सरकार ने धार्मिक आयोजकों और भक्तों के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रामलीला, दुर्गा पूजा और दशहरा के आयोजनों में रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति होगी। पहले यह समय रात 10 बजे तक ही था। इस फैसले से आयोजकों और भक्तों को काफी राहत मिली है।
सरकार ने आयोजकों से कहा है कि यह अनुमति नॉइस पॉल्यूशन नियमों के तहत होगी। आवासीय इलाकों में ध्वनि स्तर 45 dB(A) से अधिक नहीं होना चाहिए। आयोजकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि भक्ति गीतों और घोषणाओं से स्थानीय लोगों को असुविधा न हो। इस बार सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है। इसका मतलब है कि आयोजकों को अनुमति पत्र, बिजली और अन्य सुविधाओं के लिए अलग-अलग दफ्तरों में नहीं जाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ-गाजियाबाद फ्लैट-प्लॉट ड्रॉ: जीतने वालों के चेहरे खिले, हारने वालों की उम्मीद टूटी
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस फैसले पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि त्योहार दिल्ली को जोड़ते हैं और यह व्यवस्था आस्था का सम्मान करते हुए जनता की सुविधा के लिए की गई है। इस फैसले से न केवल भक्तों को लंबे समय तक भक्ति का आनंद लेने का मौका मिलेगा, बल्कि आयोजकों के लिए भी तैयारी आसान हो जाएगी। दिल्ली सरकार का यह कदम धार्मिक परंपराओं का सम्मान करने और लोगों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।