जुबिन गर्ग का दूसरा पोस्टमार्टम मंगलवार को गुवाहाटी में होगा: हिमंत बिस्वा सरमा

Vivek Kumar   | ANI
Published : Sep 22, 2025, 09:09 PM IST
Assam CM Himanta Biswa Sarma

सार

Zubeen Garg Postmortem: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि गायक जुबीन गर्ग के शव का मंगलवार को गुवाहाटी में एक और पोस्टमार्टम किया जाएगा। सिंगापुर में एक पोस्टमार्टम पहले ही हो चुका है। लोगों की मांग पर दूसरा पोस्टमार्टम होगा।

Zubeen Garg Death: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि गायक जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर का दूसरा पोस्टमार्टम मंगलवार को गुवाहाटी में किया जाएगा। सोमवार को मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगापुर में एक पोस्टमार्टम पहले हो चुका है, लेकिन लोगों की मांग थी कि गुवाहाटी में एक और पोस्टमार्टम किया जाए। 

एम्स के डॉक्टरों की मौजूदगी में किया जाएगा पोस्टमार्टम

सरमा ने बताया कि यह फैसला केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा के गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग से इस मामले पर चर्चा के बाद लिया गया। पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एम्स के डॉक्टरों की मौजूदगी में किया जाएगा।

सरमा ने पत्रकारों से कहा, "लोगों ने असम में भी जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर के पोस्टमार्टम की मांग की है। वैसे तो सिंगापुर में पोस्टमार्टम हो चुका है, लेकिन आज सुबह से ही लोग यहां असम में एक और पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं। पबित्रा मार्गेरिटा (केंद्रीय राज्य मंत्री) ने इस बारे में जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग से चर्चा की।" उन्होंने कहा,


कल सुबह, गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जुबिन गर्ग का पोस्टमार्टम किया जाएगा और एम्स के डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। इस प्रक्रिया में करीब 1 से 1.5 घंटे लगेंगे। पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद, जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स वापस लाया जाएगा।


डूबने के चलते हुई जुबिन गर्ग की मौत

सरमा ने मीडिया को बताया, “सिंगापुर उच्चायोग ने जुबिन गर्ग का मृत्यु प्रमाण पत्र भेजा है, जिसमें मौत का कारण डूबना बताया गया है, लेकिन यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अलग होती है और मृत्यु प्रमाण पत्र अलग। हम दस्तावेजों को सीआईडी को भेजेंगे। असम सरकार के मुख्य सचिव पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द से जल्द हासिल करने के लिए सिंगापुर के राजदूत के संपर्क में हैं।”

यह भी पढ़ें- क्या अचानक आई बेहोशी ने ली Zubeen Garg की जान, अनु मलिक ने किया बड़ा खुलासा

बता दें कि लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में एक दुखद तैराकी दुर्घटना में निधन हो गया। 

यह भी पढ़ें- जुबीन गर्ग ने मौत से पहले कैसे बिताए थे अपने आखिरी पल, देखें दिल दहला देने वाला Video

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड