प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 25 लाख नए कनेक्शन को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, PM ने क्या कहा...

Published : Sep 22, 2025, 07:19 PM IST
Prime Minister Narendra Modi

सार

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख नए मुफ्त LPG कनेक्शनों को मंजूरी दी है। इससे कुल लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10.60 करोड़ हो जाएगी। इन लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर ₹300 की सब्सिडी भी मिलती है।

नई दिल्ली:  केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 25 लाख और एलपीजी कनेक्शन देने को मंजूरी दे दी है। इसके बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने X पर लिखा- नवरात्रि के पावन अवसर पर, मैं उज्ज्वला परिवार से जुड़ने वाली सभी माताओं और बहनों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। यह कदम न केवल इस पवित्र त्योहार के दौरान उनके लिए खुशी लेकर आया है, बल्कि महिला सशक्तिकरण के प्रति हमारे संकल्प को भी मजबूत करता है। 

25 लाख नए मुफ्त पीएम उज्ज्वला कनेक्शन को मोदी कैबिनेट की मंजूरी

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को घोषणा की कि केंद्र नवरात्रि के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 25 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांटेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे एलपीजी कनेक्शनों की कुल संख्या 10.60 करोड़ हो जाएगी। उज्ज्वला परिवारों का विस्तार। नारी शक्ति को एक शानदार तोहफा! नवरात्रि की शुभ शुरुआत के साथ, 25 लाख नए मुफ्त पीएम उज्ज्वला कनेक्शन का तोहफा इस बात का एक और सबूत है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी देवी दुर्गा जी की तरह ही महिलाओं का सम्मान करते हैं। यह फैसला माताओं और बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण के हमारे संकल्प को और मजबूत करता है। 
 

मंत्री ने बताया कि सरकार 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शनों में से हर एक पर 2050 रुपये खर्च करेगी। अब, उज्ज्वला परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़कर 10.60 करोड़ हो जाएगी। भारत सरकार हर कनेक्शन पर 2,050 रुपये खर्च करेगी, ताकि लाभार्थियों को गैस स्टोव, रेगुलेटर आदि के साथ मुफ्त एलपीजी सिलेंडर मिल सकें।
 

उज्जवला लाभार्थियों को मिल रहा 300 रु. की सब्सिडी

इस योजना के लिए प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि 'शक्ति' का विचार उनके फैसलों में झलकता है। देवी मां की शक्ति पृथ्वी पर महिलाओं के रूप में मौजूद है। भारतीय संस्कृति में भी, महिलाओं को 'शक्ति' का प्रतीक माना जाता है। नवरात्रि के दौरान, हम मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं, जो नारी शक्ति का प्रतीक हैं। यही भावना मोदी जी के इरादों और योजनाओं में साफ तौर पर झलकती है। केंद्र 10.33 करोड़ से ज्यादा सिलेंडरों के लिए 300 रुपये की सब्सिडी दे रहा है, जिन्हें 553 रुपये में फिर से भरवाया जा सकता है।

उज्ज्वला 2.0 के तहत लाभार्थियों को 2 सुविधाएं और…

मई 2016 में शुरू की गई, PMUY का मकसद देश भर के गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को बिना डिपॉजिट के एलपीजी कनेक्शन देना है। सभी PMUY लाभार्थियों को एक डिपॉजिट-फ्री एलपीजी कनेक्शन मिलता है, जिसमें सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट (SD), प्रेशर रेगुलेटर, सुरक्षा होज, घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड (DGCC) बुकलेट और इंस्टॉलेशन चार्ज शामिल हैं। उज्ज्वला 2.0 के मौजूदा तौर-तरीकों के अनुसार, सभी लाभार्थियों को पहला रिफिल और स्टोव भी मुफ्त दिया जाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शिपिंग, हेल्थ, डिफेंस, उर्वरक.. पुतिन-मोदी के बीच हुए 7 बड़े समझौते
मोदी-पुतिन की मीटिंग पर क्यों खुश है चीन? जानें अमेरिका को लेकर क्या कहा