जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में तैरते समय उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर सामने आए आखिरी वीडियो में वे समुद्र में कूदते हुए और गाना गाते नजर आए।
'या अली' गाने से मशहूर हुए सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में अजीबोगरीब एक्सीडेंट में निधन हो गया। इस खबर को सुनकर सभी हैरान रह गए हैं। जुबीन महज 52 साल के थे। खबरों के मुताबिक, जुबीन को तैरते समय हार्ट अटैक पड़ा और उसके बाद सिंगापुर के अधिकारियों ने जुबीन को समुद्र से बाहर निकाला। उन्हें तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आईसीयू में रखने के बावजूद, डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।
जुबीन का आखिरी समय का वीडियो आया सामने
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो इस हादसे से कुछ मिनट पहले का है। इसमें जुबीन क्रूज पार्टी का आनंद लेते हुए, लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पत्रकारों को बताया कि वो नाव पर वापस आए, लाइफ जैकेट उतारी और फिर से कूद गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि इसके साथ तैरना असहज था। दुर्भाग्य से, दूसरी बार तैरने के दौरान ही उन्हें यह जानलेवा बीमारी हुई। वहीं एक अन्य वीडियो में जुबीन को एक रेस्तराट में कुछ लोगों के साथ गाना गाते हुए देखा जा रहा गया है, जो कथित तौर पर उनकी दुखद मौत से सिर्फ 18 मिनट पहले लिया गया था।
ये भी पढ़ें..
ज़ुबीन गर्ग की मौत के बाद रोती-बिलखती दिखीं पत्नी गरिमा सैकिया, जानें कौन हैं वो
सिंगापुर में पोस्टमार्टम के बाद ज़ुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर आएगा गुवाहाटी, असम के CM ने दिया अपडेट
कौन थे जुबीन गर्ग?
इस दुखद खबर को सुनने के बाद जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग और उनके परिवार के अन्य सदस्य का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। जुबीन गर्ग का जन्म 1972 में मेघालय में हुआ था। उनका असली नाम ज़ुबीन बोरठाकुर था, लेकिन 1990 के दशक में उन्होंने अपने उपनाम की जगह अपना गोत्र 'गर्ग' अपनाकर इसे अपने स्टेज नेम के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने महज 20 साल की उम्र में 1992 में फिल्म 'अनामिका' से बतौर म्यूजिक कंपोजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि, उन्हें देशभर में असली पहचान 2006 में आई फिल्म 'गैंगस्टर' के सुपरहिट गाने 'या अली' से मिली। इस गाने की जबरदस्त सफलता ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इसके बाद जुबीन ने 'दिल तू ही बता', 'सुबह सुबह' और 'क्या राज है' जैसे कई हिट गाने दिए।
