तलाक चाहिए तो पति दे 5 करोड़ रुपए, महिला की मांग सुन सुप्रीम कोर्ट हैरान

Published : Sep 22, 2025, 08:35 PM IST
supreme court

सार

सुप्रीम कोर्ट में तलाक के एक मामले में सुनवाई के दौरान जज ने महिला को फटकार लगाई। उस महिला ने अपने पति से गुजारा भत्ता के रूप में 5 करोड़ रुपए की मांग की है। महिला का पति अमेजन में इंजीनियर है।

Supreme Court Hearing: एक महिला ने अपने पति से तलाक के बदले 5 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता मांगा। सुप्रीम कोर्ट के जज महिला की मांग सुनकर हैरान रह गए। महिला की शादी एक साल दो महीना पहले हुई थी। उसके तलाक को लेकर दायर याचिका पर जस्टिस जेबी पारदीवाला ने सुनवाई की। पीठ ने महिला को चेतावनी दी कि यदि वह 5 करोड़ रुपए के गुजारा भत्ते की मांग पर अड़ी रही तो उसे "बहुत कठोर आदेश" दिया जाएगा।

Amazon में इंजीनियर है महिला का पति

महिला के पति Amazon में इंजीनियर के पद पर काम कर रहे हैं। उन्होंने समझौता के लिए 35 लाख रुपए ऑफर किया है। महिला 5 करोड़ रुपए मांग रही है। हालांकि, सुनवाई के दौरान महिला के वकील ने पति के वकील के दावों का खंडन किया और कहा कि मध्यस्थता केंद्र में मांगी गई राशि 5 करोड़ रुपए से कम कर दी गई थी।

जस्टिस पारदीवाला ने कहा- बहुत बड़े हैं महिला के सपने

जस्टिस पारदीवाला ने पति के वकील से कहा, "उसे वापस बुलाकर आप बहुत बड़ी भूल करेंगे। आप उसे अपने पास नहीं रख पाएंगे। उसके सपने बहुत बड़े हैं।" कोर्ट ने 5 करोड़ रुपए की मांग को अनुचित बताया। कहा कि ऐसा रुख प्रतिकूल आदेशों को आमंत्रित कर सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने दंपति को आगे की समझौता वार्ता के लिए सुप्रीम कोर्ट मध्यस्थता केंद्र में वापस आने का निर्देश दिया। महिला को 5 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता की मांग जारी रखने के प्रति आगाह किया। जस्टिस पारदीवाला ने कहा,

हमें बताया गया है कि पत्नी ने विवाह तोड़ने के लिए 5 करोड़ रुपए की मांग की है। दोनों पक्षों के बीच वैवाहिक जीवन लगभग एक वर्ष का ही है। अगर पत्नी का यही रुख रहा तो हमें कुछ ऐसे आदेश देने पड़ सकते हैं जो उसे पसंद न आएं। है ना? हम उम्मीद करते हैं कि पत्नी वाजिब मांगें रखेगी और इस मुकदमे का अंत करेगी।

 

यह भी पढ़ें- Air India Crash: पायलटों को दोषी ठहराने से सुप्रीम कोर्ट नाराज, नोटिस जारी कर दिया ये निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को 5 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट मध्यस्थता केंद्र में उपस्थित होने को कहा है। मध्यस्थता रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद मामले पर फिर से सुनवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- सीएम रेखा गुप्ता ने केजरीवाल को लेकर कह दी ये बड़ी बात, कहा- पूरे दिन मेरी रील देखना बंद करो

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया