Lucknow Saumitra Vihar Land Allotment: लखनऊ की सौमित्र विहार योजना में लैंडपूलिंग नीति के तहत भूखंडों का आवंटन और नंबरिंग ड्रॉ संपन्न हुआ। वहीं गाजियाबाद मंडोला विहार और मेरठ-झांसी में भी आवासीय भूखंडों व भवनों का आवंटन किया गया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने सोमवार को एक साथ कई योजनाओं में भूखंड और भवन आवंटन की प्रक्रिया पूरी की। लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित ड्रॉ के जरिए किसानों, भूस्वामियों और आम नागरिकों को भूखंड और भवन आवंटित किए गए। यह कदम न केवल आवासीय ज़रूरतों को पूरा करता है, बल्कि विकास परिषद की पारदर्शी कार्यप्रणाली को भी सामने लाता है।
गाजियाबाद मंडोला विहार में भवन आवंटन की प्रक्रिया पूरी
गाजियाबाद की मंडोला विहार योजना, सेक्टर-5ए में 226 स्व-वित्त पोषित सेमी-फिनिश्ड भवनों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जुलाई और अगस्त 2025 में हुए। प्राप्त 462 आवेदनों में से 452 पात्र पाए गए। सोमवार को वसुंधरा योजना, सेक्टर-16 के सेंट्रल मार्केट हॉल में आयोजित ड्रॉ के जरिए 175 भवनों का आवंटन हुआ। इस प्रक्रिया से परिषद को लगभग 2021.26 लाख रुपए का राजस्व मिलने की संभावना है।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ गाजियाबाद का आवंटन
आवंटन प्रक्रिया मेरठ जोन के उप आवास आयुक्त अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान गाजियाबाद के संपत्ति प्रबंधक पी.एस. रावत, बागपत वृत्त के अधीक्षण अभियंता राकेश चंद्रा, सहायक अभियंता दुजई राम, अवर अभियंता मयंक और जिलाधिकारी प्रतिनिधि नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
लखनऊ सौमित्र विहार योजना में भूखंडों का आवंटन
लखनऊ की सौमित्र विहार योजना, मोहनलालगंज में लैंडपूलिंग नीति के तहत भूखंडों का आवंटन और नंबरिंग ड्रॉ अवध शिल्पग्राम, अवध विहार योजना में हुआ। इस प्रक्रिया में 40.74, 60, 75 और 122.23 वर्ग मीटर के भूखंड किसानों और भूस्वामियों को आवंटित किए गए। ड्रॉ उप आवास आयुक्त चंदन कुमार पटेल की देख-रेख में संपन्न हुआ।
लखनऊ में आज फिर होगा बड़ा ड्रॉ कार्यक्रम
सौमित्र विहार योजना में आज, 23 सितंबर 2025 को 200 और 300 वर्ग मीटर के भूखंडों का ड्रॉ आयोजित होगा। इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में आवेदक हिस्सा लेंगे।
मेरठ और झांसी में मंगलवार को होगी आवंटन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश आवास परिषद ने आवंटन प्रक्रिया को और आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को मेरठ और झांसी में भी ड्रॉ की घोषणा की है।
- मेरठ की माधवपुरम योजना संख्या-10, सेक्टर-4 में 30 आवासीय भूखंडों के लिए 2029 आवेदकों के बीच लॉटरी ड्रॉ होगा।
- झांसी की भूमि विकास एवं गृह स्थान योजना संख्या-3 में 823 आवेदकों के लिए 53 भूखंडों का आवंटन पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झोंकन बाग में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Deepak Gupta Murder Case: सीएम योगी ने परिवार से की मुलाकात, दिया 5 लाख रुपये का चेक
