सुकमा में 30 जवानों के शहीद होने की आशंका, खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा के गढ़ में कूदी फोर्स

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा जिला बॉर्डर पर शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई पैरामिलिट्री की मुठभेड़ में  30 जवानों के शहीद होने की आशंका है। 24 जवानों के शव मिल चुके हैं। पहले यह संख्या 5 बताई गइ थी। जंगल से लापता जवानों के शव मिलते जा रहे हैं। कुछ जवान अभी भी लापता हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि इस हमले में 15 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। लापता जवानों को ढूंढ़ने एयरफोर्स जंगल में सर्चिंग कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2021 3:04 AM IST / Updated: Apr 05 2021, 07:32 AM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़. शनिवार को बीजापुर-सुकमा जिला बॉर्डर पर पैरामिलिट्री और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ के बाद अब 30 जवानों के शहीद होने की आशंका है। पहले यह संख्या 5 बताई गई थी। जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों के शव मिलते जा रहे हैं। अभी भी कुछ जवान मिसिंग बताए जाते हैं। उन्हें ढूंढने एयरफोर्स की मदद ली जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायु सेना ने बचाव कार्य के लिए एमआई-17 हेलिकाप्टर सर्चिंग में लगाए हैं। बैकअप के लिए एक्स्ट्रा फोर्स भी मौजूद है। शहीद जवानों का पोस्टमार्टम रविवार को किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ पुलिस सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि इस हमले में 32 जवान घायल हुए। इनमें से 25 को बीजापुर अस्पताल और 7 को रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के लिए नक्सली ऑपरेशन की प्लानिंग फेल होना माना जा रहा है।

Latest Videos

यह भी जानें

 

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने जताया शोक

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर #Shorts
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ratan Tata के अंतिम दर्शन में ईशा अंबानी ने ये क्या कर डाला-वीडियो वायरल
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़