
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के मौत की ड्रग्स एंगल की जांच में बॉलीवुड के बड़े सितारे फंसते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी के कुछ सूत्रों से पता चला है कि एजेंसी करण जौहर की हाउस पार्टी के वीडियो की फरेंसिक जांच करवा सकती है। इस वीडियो के सामने आने पर यह आरोप लगाए गए थे कि वहां मौजूद कलाकारों ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया था। एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि इसमें मौजूद सितारों को बयानों लेने के लिए बुलाया जा सकता है।
करण जौहर के वीडियो की फिर से जांच होगी?
शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण जौहर के घर हुई पार्टी के वीडियो पर सवाल उठाए थे। वीडियो में सफेद रंग का पाउडर जैसा कुछ दिखा था। अब एनसीबी पता लगा सकती है वह क्या चीज थी।
वीडियो में करण जौहर ने अपनी पार्टी में दीपिका पादुकोण, शकुन बत्रा, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, वरुण धवन-नताशा दलाल, रोहित धवन, जोया अख्तर पार्टी में दिखे थे। इनमें से दीपिका पहले से ही एनसीबी के रडार के तहत है। रिया चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पिठानी और नीरज बन सकते हैं गवाह
सूत्रों के मुताबिक पिठानी को सीबीआई के रडार पर रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि वह सरकारी गवाह बन सकता है। उससे कई बार पूछताछ और बयान रिकॉर्ड किया जा चुका है। अगली पूछताछ के लिए वह दिल्ली जा सकता है।अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। सुशांत का रसोइया नीरज भी गवाह बन सकता है।
विकास सिंह ने उठाए थे बड़े सवाल
पिछले हफ्ते वकील विकास सिंह ने कहा था कि एम्स टीम का हिस्सा रहे एक डॉक्टर ने उन्हें बहुत पहले ही बता दिया था कि उनके द्वारा भेजे गए फोटो 200% का इशारा करते हैं कि यह गला घोंटने से मौत है आत्महत्या नहीं। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अभी तक केस के डेवलमेंट को लेकर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं की।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.