राजनाथ सिंह ने अटल टनल का दौरा किया, उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया

Published : Oct 02, 2020, 03:31 PM ISTUpdated : Oct 03, 2020, 10:58 AM IST
राजनाथ सिंह ने अटल टनल का दौरा किया, उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया

सार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 03 अक्टूबर दिन शनिवार को 9.03 किमी लंबी अटल टनल का उद्घाटन किया। बता दें, 02 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ अटल टनल का दौरा करके उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया था। इस टनल के बनाने से मनाली और लेह के बीच की दूरी घट जाएगी। टनल 9 किमी लंबी है। इसके बनने से चार घंटे का सफर कम हो जाएगा। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 03 अक्टूबर दिन शनिवार को 9.03 किमी लंबी अटल टनल का उद्घाटन किया। बता दें, 02 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ अटल टनल का दौरा करके उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया था। इस टनल के बनाने से मनाली और लेह के बीच की दूरी घट जाएगी। टनल 9 किमी लंबी है। इसके बनने से चार घंटे का सफर कम हो जाएगा। 

9 किमी. लंबी है टनल
इस टनल के बनाने से मनाली और लेह के बीच की दूरी घट जाएगी। टनल 9 किमी लंबी है। इसके बनने से चार घंटे का सफर कम हो जाएगा। इस टनल में हर 60 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। टनल में हर 500 मीटर पर इमरजेंसी एग्जिट गेट हैं। इसके अलावा टनल के अंदर पाइप लाइन भी है। 

अगर टनल में आग लगने जैसी कोई घटना हो जाती है, तो इसपर तुरंत काबू पाया जा सकता है। टनल करीब 9 किमी (8.8) लंबी है। टनल की चौड़ाई 10.5 मीटर है। टनल में दोनों तरफ 1 मीटर का फुटपाथ भी बनाया गया है। इस टनल के बनने के बाद लेह से मनाली की दूरी 46 किमी कम हो जाएगी। इसके साथ ही चार घंटे का सफर कम हो जाएगा।

अटल टनल:  28 जून 2010 को सोनिया ने रखी थी आधार शिला


1983 : इंदिरा गांधी सरकार ने सुरंग पर किया था विचार
3 जून 2000 : अटलजी ने सुरंग बनाने का फैसला किया
28 जून 2010 : सोनिया गांधी ने आधार शिला रखी
जनवरी 2012: सुरंग की 2.5 किमी खुदाई पूरी हुई
जून 2012: : सुरंग की 3.5 किमी खुदाई पूरी हुई
सितंबर 2014 : टनल की आधी यानी 4.4 किमी खुदाई पूरी हुई
दिसंबर 2016: टनल की 7.6 किमी खुदाई पूरी
4 मई 2017 को टनल की खुदाई 7.92 मीटर पूरी हुई
3 सितंबर 2017 खुदाई का सिर्फ 276 मीटर का काम बाकी रह गया। बाकी टनल को एंबुलेंस और अन्य इमरजेंसी सेवा के लिए खोला गया।
13 अक्टूबर 2017 : खुदाई का काम पूरा हुआ। 15 अक्टूबर को तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने निरीक्षण किया।
सितंबर 2018: अचानक खराब मौसम के चलते लाहौल में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए टनल का इस्तेमाल हुआ।  
जनवरी 2019: टनल का 90% काम पूरा हुआ।  
दिसंबर 2019 : रोहतांग टनल का नाम अटल टनल रखा गया।
03 अक्टूबर, दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अटल टनल का उद्घाटन किया।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली