नशा की लत में फंसाने के लिए युवाओं को गलत तरीके से ड्रग दिया जा रहा है। युवाओं ने केक में ड्रग बेक करके खाने का नया ट्रेंड चलाया है। केक के साथ ड्रग्स को बेक कर खाया जा रहा है।
मुंबई। युवाओं में नशे का नया ट्रेंड चला है। ड्रग वाला केक अब युवाओं के लिए बेकरीज पर उपलब्ध है। एनसीबी मुंबई (NCB Mumbai) ने ड्रग वाले केक के पहले मामले का भंड़ाफोड़ करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया है। नार्काेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मारीजुआना और वीड ब्राउनी भी रिकवर किया है।
यह भी पढ़ेंः खाकी हुई शर्मसारः वर्दी की आड़ में करते थे यह गंदा काम, दो पुलिस कांस्टेबल सहित चार अरेस्ट
केक में ड्रग मिलाकर यूज हो रहा
एनसीबी मुंबई ने बताया कि युवा इन दिनों नशे का नया ट्रेंड अपनाए हैं। केक में ब्राउनी वीड (Brownie weed) मिलाकर बेक किया जा रहा है। इसको युवा खा रहे हैं। यह देश में पहला केस है जिसमें खाने वाला वीड केक में इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः MLA ने ठेकेदार को बहते पानी वाले सड़क पर बैठा कूड़ा डलवाया, नाला सफाई नहीं कराया था ठेकेदार
एनबीसी ने किया वीड ब्राउनी और मारीजुआना बरामद
एनसीबी ने मुंबई में मारीजुआना केक (Marijuana cake) की बेकरी का भंड़ाफोड़ किया। यहां से 830 ग्राम वीड ब्राउनी और 160 ग्राम मारीजुआना बरामद किया है। यहां तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक महिला शामिल है। तीनों से पूछताछ चल रही है।
यह भी पढ़ेंः भारत, ईरान सहित 26 देशों पर प्रतिबंध, पाकिस्तान ने ‘सी’ कैटेगरी में रखा इन देशों को, यात्रा पर बैन