
Blood Group In Aadhar Card: देशभर में अब आधार कार्ड को और अधिक उपयोगी बनाने की मांग उठ रही है। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि नागरिकों के आधार कार्ड में उनका ब्लड ग्रुप भी शामिल किया जाए। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र भी लिखा है।
कांग्रेस पार्टी के नेता दीपक मानकर का कहना है कि आपातकालीन परिस्थितियों जैसे सड़क दुर्घटना, प्लेन क्रैश या अन्य गंभीर हालात में घायल व्यक्ति के ब्लड ग्रुप की जानकारी तुरंत उपलब्ध होनी चाहिए। अगर आधार कार्ड में यह जानकारी पहले से हो तो उपचार में देरी नहीं होगी और कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।
अब सवाल ये उठता है कि एनसीपी नेता दीपक मानकर ने आखिर आधार कार्ड में ब्लड ग्रुप जोड़ने की मांग क्यों की है? इसके पीछे उन्होंने दो बड़ी घटनाओं का ज़िक्र किया। अपने पत्र में मानकर ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मामलों का हवाला दिया।
दीपक मानकर ने बताया कि इन दोनों हादसों में बहुत से लोगों को गंभीर चोटें आई थीं और उनका खून बह गया था। ऐसे हालात में मरीजों की जान बचाने के लिए तुरंत खून की जरूरत पड़ी। उस वक्त पूरे देश में ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए थे ताकि लोगों को समय पर खून मिल सके।
उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ हादसों में ही नहीं बल्कि रोजाना होने वाले सड़क दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं में भी कई बार मरीजों की हालत गंभीर हो जाती है। जब मरीज की मेडिकल हिस्ट्री या ब्लड ग्रुप पता नहीं होता तो इलाज में देरी होती है। अगर ब्लड ग्रुप की जानकारी पहले से आधार कार्ड में हो तो डॉक्टर तुरंत इलाज शुरू कर सकते हैं और कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: 'अब्दुल' ही ‘नेहा’ है...10 साल बाद भोपालवासियों के सामने हुआ राज़फाश
दीपक मानकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से खास अपील करते हुए कहा, "आज के समय में आधार कार्ड हर जगह जरूरी हो गया है। सरकारी योजनाओं से लेकर पहचान पत्र तक। ऐसे में अगर इसमें ब्लड ग्रुप की जानकारी जोड़ दी जाए, तो यह डॉक्टरों, अस्पतालों और देश के हर नागरिक के लिए बहुत फायदेमंद होगा।"