पीएम मोदी से चर्चा में शरद पवार ने उठाया तब्लीगी जमात का मुद्दा, कही ये बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस चर्चा में एनसीपी के नेता शरद पवार भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने तब्लीगी जमात का मुद्दा उठाया। 

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस चर्चा में एनसीपी के नेता शरद पवार भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने तब्लीगी जमात का मुद्दा उठाया। शरद पवार ने कहा, इस मामले को तूल देना ठीक नहीं है। कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद भी इस चर्चा में शामिल हुए। उन्होंने यह जानकारी दी। 

आज तक की खबर के मुताबिक, शरद पवार ने मीडिया द्वारा इस मुद्दे को तूल दिए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, टीवी पर इस मुद्दे पर हो रही चर्चा से देश का माहौल खराब हो रहा है। हमें इन परिस्थियों में इन सबसे बचना चाहिए। 

Latest Videos

पीएम ने जताई सहमति
गुलाम नबी आजाद ने बताया कि इस चर्चा में प्रोटेक्टिव सूट (पीपीई) पर भी चर्चा हुई। सभी दलों के नेताओं ने भी तब्लीगी जमात का मुद्दा उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शरद पवार की बात पर सहमति जताई।  

चर्चा में इन पार्टियों के नेता हुए शामिल
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी ने बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के फ्लोर लीडर्स के साथ कोरोना और लॉकडाउन पर चर्चा की।

बैठक में नेताओं ने रखी ये बातें
इस बैठक में फ्लोर लीडर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने 5 मांगें रखी है। इसमें राज्य एफआरबीएम राजकोषीय सीमा को 3 से 5 फीसदी करने, राज्यों को उनका बकाया देने, राहत पैकेज को जीडीपी के एक फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी करने, कोरोना टेस्ट को फ्री करने और पीपीई समेत सभी मेडिकल इक्विपमेंट को मुहैया कराने की मांग की गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब