
मुंबई. महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना के बीच आपसी कलह के बाद सरकार को लेकर मतभेद बना हुआ है। हालाकि, अब माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शरद पवार की पार्टी एनसीपी शिवसेना को समर्थन दे सकती है। वहीं, कांग्रेस गठबंधन में बाहर से अपनी भूमिका निभा सकती है। हालांकि, शरद पवार लगातार ये कहते आए हैं कि शिवसेना और भाजपा को मिलकर सरकार बनानी चाहिए। जनता ने एनसीपी को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पवार सोमवार को गठबंधन को अंतिम रूप दे सकते हैं। इसमें यह भी कहा जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस नेता इसे लेकर शिवसेना से बात भी कर सकते हैं। इसके बाद वे सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेंगे। हालांकि, अभी कांग्रेस के सभी विधायक जयपुर में हैं। शरद पवार मंगलवार को विधायकों के साथ बैठक करेंगे और उनकी राय लेंगे।
राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने का न्योता भेजा
उधर, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया है। राज्यपाल ने भाजपा को 11 नवंबर तक का वक्त दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद उन्होंने सहयोगी शिवसेना पर गठबंधन धर्म ना निभाने का आरोप लगाया था, इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उनके आरोपों पर जवाब दिया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.