सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी में एनडीए, पीएम मोदी ने नीतीश और नायडू से साधा संपर्क

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। हांलाकि इंडिया गठबंधन की कड़ी टक्कर के कारण भाजपा इस बार पूर्ण बहुमत हासिल कर पाने में असफल रही। आज पीएम मोदी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।  

नेशनल न्यूज। लोकतंत्र के महापर्व की समाप्ति हो चुकी है और एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत हासिल की है। ऐसे में एनडीए आज सरकार बनाने के लिए दावा पेश कर सकती है। खास बात ये है पीएम मोदी की ओर से दिए गए नारे ‘अबकी बार 400 पार’ का असर देखने को नहीं मिला। 400 पार क्या भाजपा इस बार पूर्ण बहुमत हासिल कर पाने में विफल हो गई। ऐसे में अब सरकार बनाने के लिए उसे गठबंधन पर निर्भर होना पड़ेगा। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को सरकार बनाने की पेशकश को लेकर फोन पर बातचीत भी की है।

एनडीए को 292 औ इंडिया गठबंधन को 233 सीटें
लोकसभा चुनाव के नतीजे अब साफ हो गए हैं। 542 सीटों में से भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को 292 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को कुल 233 सीटें मिल रही हैं। भाजपा को कुल  240 सीटें ही मिली हैं और बहुमत के लिए 272 सीटें हासिल करनी है। ऐसे में 32 सीटें उसे अपने गठबंधन के भरोसे पर रखनी होगी। 2024 में भाजपा को 278 सीटों पर बहुमत मिला था जबिक 2019 में 303 सीटें हासिल हुई थी लेकिन इस बार पार्टी को नुकसान हुआ है। 

Latest Videos

पढ़ें नगरकुर्नूल लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, INC ने हासिल की शानदार जीत, इतने वोट से रहे विजयी

एनडीए सरकार बनाने की तैयारी में जुटी
एनडीए की सरकार आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। इसके लिए पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू को फोन कर बैठक के लिए बुलाया है। हालांकि वहीं इंडिया गठबंधन ने भी शाम को दिल्ली में बैठक है। इसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी। 

राष्ट्रपति भवन में तैयारियां शुरू
नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन में अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। भवन को आम लोगों के लिए 5 से 9 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। भवन में पीएम और अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है।

किसे कितने सीटें मिलीं
भाजपा को 240 सीटें, कांग्रेस को 99, सपा को 37, टीएमसी को 29, डीएमके को 22, टीडीपी 16, जेडीयू 12, शिवसेना यूटीबी 9, एनसीपी शरद पवार 7, राजद 4 और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास 5 और शिवसेना शिंदे को सीटों पर जीत मिली है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'