सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी में एनडीए, पीएम मोदी ने नीतीश और नायडू से साधा संपर्क

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। हांलाकि इंडिया गठबंधन की कड़ी टक्कर के कारण भाजपा इस बार पूर्ण बहुमत हासिल कर पाने में असफल रही। आज पीएम मोदी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।  

नेशनल न्यूज। लोकतंत्र के महापर्व की समाप्ति हो चुकी है और एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत हासिल की है। ऐसे में एनडीए आज सरकार बनाने के लिए दावा पेश कर सकती है। खास बात ये है पीएम मोदी की ओर से दिए गए नारे ‘अबकी बार 400 पार’ का असर देखने को नहीं मिला। 400 पार क्या भाजपा इस बार पूर्ण बहुमत हासिल कर पाने में विफल हो गई। ऐसे में अब सरकार बनाने के लिए उसे गठबंधन पर निर्भर होना पड़ेगा। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को सरकार बनाने की पेशकश को लेकर फोन पर बातचीत भी की है।

एनडीए को 292 औ इंडिया गठबंधन को 233 सीटें
लोकसभा चुनाव के नतीजे अब साफ हो गए हैं। 542 सीटों में से भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को 292 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को कुल 233 सीटें मिल रही हैं। भाजपा को कुल  240 सीटें ही मिली हैं और बहुमत के लिए 272 सीटें हासिल करनी है। ऐसे में 32 सीटें उसे अपने गठबंधन के भरोसे पर रखनी होगी। 2024 में भाजपा को 278 सीटों पर बहुमत मिला था जबिक 2019 में 303 सीटें हासिल हुई थी लेकिन इस बार पार्टी को नुकसान हुआ है। 

Latest Videos

पढ़ें नगरकुर्नूल लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, INC ने हासिल की शानदार जीत, इतने वोट से रहे विजयी

एनडीए सरकार बनाने की तैयारी में जुटी
एनडीए की सरकार आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। इसके लिए पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू को फोन कर बैठक के लिए बुलाया है। हालांकि वहीं इंडिया गठबंधन ने भी शाम को दिल्ली में बैठक है। इसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी। 

राष्ट्रपति भवन में तैयारियां शुरू
नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन में अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। भवन को आम लोगों के लिए 5 से 9 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। भवन में पीएम और अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है।

किसे कितने सीटें मिलीं
भाजपा को 240 सीटें, कांग्रेस को 99, सपा को 37, टीएमसी को 29, डीएमके को 22, टीडीपी 16, जेडीयू 12, शिवसेना यूटीबी 9, एनसीपी शरद पवार 7, राजद 4 और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास 5 और शिवसेना शिंदे को सीटों पर जीत मिली है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग