कौन हैं इंजीनियर राशिद? 5 साल से तिहाड़ जेल में फिर भी जनता ने बनाया सांसद, पूर्व सीएम को हराया

सरकार की नज़रों में गुनहगार, एनआईए द्वारा अरेस्ट किए गए इंजीनियर राशिद को बारामूला की जनता ने अपना रहनुमा चुन लिया है। अब्दुल राशिद शेख उर्फ इंजीनियर राशिद को 2019 में एनआईए ने टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 4, 2024 6:40 PM IST / Updated: Jun 05 2024, 04:06 PM IST

Who is Engineer Abdul Rashid Sheikh: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आ चुका है। किसी भी एक दल को स्पष्ट जनादेश नहीं मिला है। यह चुनाव कई मायनों में आश्चर्यचकित करने वाला है। सरकार की नज़रों में गुनहगार, एनआईए द्वारा अरेस्ट किए गए इंजीनियर राशिद को बारामूला की जनता ने अपना रहनुमा चुन लिया है। अब्दुल राशिद शेख उर्फ इंजीनियर राशिद को 2019 में एनआईए ने टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह तिहाड़ जेल में रहकर चुनाव जीते हैं।

जम्मू-कश्मीर के दिग्गज नेता को हराया

Latest Videos

इंजीनियर अब्दुल राशिद ने जम्मू-कश्मीर के दिग्गज नेता पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को हराया है। बारामूला लोकसभा सीट से चुनाव हारे उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर के सबसे ताकतवर राजनैतिक परिवार से आते हैं। उनके दादा शेख अब्दुल्ला, पिता फारूख अब्दुल्ला और वह स्वयं, जम्मू-कश्मीर के सीएम रह चुके हैं।

सोशल मीडिया पर उमर अब्दुल्ला ने दी बधाई

तिहाड़ जेल में पांच साल से कैद इंजीनियर राशिद से चुनाव हारने के बाद पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने अपने प्रतिद्वंद्वी को बधाई दी। अब्दुल्ला ने लिखा कि जो हो रहा है उसे स्वीकारने का समय है। नार्थ कश्मीर से जीत के लिए इंजीनियर राशिद को बधाई। मुझे नहीं लगता कि उनकी जीत उन्हें जेल से बाहर ला सकेगी और उत्तरी कश्मीर के लोगों को उनका प्रतिनिधित्व मिल सकेगा, जोकि उनका अधिकार भी है। लेकिन वोटर्स ने अपना पक्ष जता दिया है, लोकतंत्र में यही मायने रखता है।

कौन हैं इंजीनियर राशिद?

इंजीनियर राशिद, को 2019 में एनआईए ने टेरर फंडिंग के आरोप में अरेस्ट किया था। भारत के इतिहास के पहले नेता हैं जिनका आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार किया गया होगा। जमीनी स्तर पर राज्य की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले अब्दुल राशिद को क्षेत्र में सभी इंजीनियर राशिद के नाम से ही जानते हैं। वह दो बार बारामला क्षेत्र से विधायक रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद यह पहला चुनाव था। इंजीनियर राशिद तो जेल में थे लेकिन उनके प्रचार की कमान उनके दोनों बेटों-अबरार राशिद और असरार राशिद ने संभाल रखी थी। बेटों ने रैलियां और जनसभाएं की, जनता से पिता को जिताने की अपील करते रहे।

किसको मिले कितने वोट?

बारामूला लोकसभा सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार अब्दुल राशिद शेख को 472481 वोट मिले हैं। जबकि पूर्व सीएम व नेशनल कांफ्रेंस के कैंडिडेट उमर अब्दुल्ला को 268339 वोट मिले हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को 204142 वोटों के अंतर से हराया है। सज्जाद गनी लोन को 173239 वोट मिले हैं।

यह भी पढ़ें:

संसद में पहुंचने के लिए डेढ़ दर्जन पूर्व मुख्यमंत्री भी थे चुनाव मैदान में...देखिए कौन जीता, किसको जनता ने नकारा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना