पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ देश के जाने माने अधिवक्ता भी हैं। राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की शुरूआत करने वाले धनखड़ ने राजनीति में उतरने के पहले सुप्रीम कोर्ट तक में प्रैक्टिस की है।
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति पद (Vice President of India Candidate) के एनडीए (NDA) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चैंबर के लिए अपना नाम वापस ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने मंगलवार को कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक वकील के रूप में चैंबर की मांग की प्रक्रिया से खुद को वापस ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष विकास सिंह ने अपेक्स कोर्ट के संबंधित रजिस्ट्रार को लिखे पत्र में कहा है कि धनखड़ का नाम प्रक्रिया से बाहर रखा जाए।
स्वेच्छा से नाम लिया वापस: एससीबीए
एससीबीए अध्यक्ष (Supreme Court Bar Association) ने पत्र में कहा कि बार के हित को ध्यान में रखते हुए, जगदीप धनखड़ जी ने चैंबर आवंटन की प्रक्रिया से स्वेच्छा से हटने की इच्छा व्यक्त की है ताकि अन्य वकीलों को भी चैंबर आवंटित किया जा सके। सिंह ने कहा कि चैंबरों के आवंटन के लिए जिन वकीलों पर विचार किया जाना है, उनकी सूची पर फिर से काम किया जाए।
पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत सुनिश्चित
पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव के लिए कैंडिडेट बनाया है। एनडीए के संख्याबल के अनुसार जगदीप धनखड़ की जीत सुनिश्चित है। उधर, पूर्व राज्यपाल ने सुप्रीम कोर्ट में बतौर अधिवक्ता अपने लिए एक चैंबर अलॉट करने के लिए आवेदन किया था।
सुप्रीम कोर्ट में चैंबर आवंटन बेहद जटिल
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में चैंबर्स का आवंटन एक जटिल और परेशान करने वाली प्रक्रिया है। कई वकीलों ने प्रस्तावित ट्विन-शेयरिंग व्यवस्था पर शिकायत भी की है। जब मामला सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने आया, तो जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने याद दिलाया कि कैसे उन्होंने मुंबई में 120 वर्ग फुट के एक छोटे से चैंबर में अपना काम किया जब वह एक अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल थे।
यह भी पढ़ें:
100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़
संसद मानसून सत्र से कांग्रेस के चार सांसद निलंबित, लोकसभा कल तक के लिए स्थगित
भांग खाने वाला नहीं करता rape-मर्डर या डकैती! BJP MLA का दावा, बोले-सरकार दे भांग को बढ़ावा