NDA मीटिंग में 38 दलों के नेता भाग लेंगे: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बनेगी रणनीति

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने सोमवार को ऐलान किया कि एनडीए के बैनर तले होने वाली मीटिंग में 38 पार्टियां शामिल होंगी।

NDA Meeting: एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की महत्वपूर्ण मीटिंग 18 जुलाई को नई दिल्ली में बुलाई गई है। बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने सोमवार को ऐलान किया कि एनडीए के बैनर तले होने वाली मीटिंग में 38 पार्टियां शामिल होंगी।

विपक्ष की बेंगलुरू मीटिंग के जवाब में एनडीए की पार्टियों को बीजेपी ने राजधानी में बुलाया

Latest Videos

एनडीए के खिलाफ बेंगलुरू में विपक्षी दलों के नेता सोमवार को दो दिनों के मंथन के लिए पहुंचे हैं। विपक्षी दलों की मीटिंग में दो दर्जन से अधिक दलों के नेता हैं। विपक्ष, गैर बीजेपी दलों के लिए एक मंच तैयार कर रहा है जो लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ ताकत दिखाए। विपक्षी एकजुटता के जवाब में एनडीए की मीटिंग बुलाई गई है।

यूपी बिहार के कई दल बने एनडीए का हिस्सा

एनडीए की नई दिल्ली में होने वाली मेगा मीटिंग में बीजेपी के सभी सहयोगी दलों को बुलाया गया है जो उनके साथ है। एक दिन पहले ही यूपी की सुभासपा को भी मीटिंग के लिए कॉल किया गया है। ओम प्रकाश राजभर, यूपी में समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर फिर से एनडीए का हिस्सा बने हैं। 2019 में राजभर ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दिया था। बीजेपी ने बिहार के कई दलों को भी मीटिंग में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान अपनी पार्टी की ओर से शामिल होंगे तो नीतीश कुमार सरकार से अलग हुई हिंदुस्तान आवाम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी भी एनडीए का हिस्सा बनकर पहुंचेंगे। वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी भी बिहार से एनडीए की मीटिंग में पहुंचेगे। उधर, एनसीपी का बागी धड़ा अजीत पवार गुट भी एनडीए मीटिंग में मंगलवार को पहुंचने की तैयारी में है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC