
नई दिल्ली। संसद के विंटर सेशन 2025 का मंगलवार बेहद खास होने वाला है। एक तरफ सुबह-सुबह NDA की बड़ी पार्लियामेंट्री मीटिंग हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष सम्मान किया गया। वहीं दूसरी तरफ संसद में माहौल पहले से ज्यादा गरम होने वाला है, क्योंकि आज चुनाव सुधारों (Election Reforms) और SIR (Special Intensive Revision) पर लंबी और गहन बहस होने जा रही है। आखिर NDA MPs ने PM मोदी को माला पहनाकर सम्मान क्यों दिया? और आज लोकसभा में कौन–कौन से मुद्दे संसद के भीतर राजनीतिक टकराव को बढ़ाने वाले हैं? चलिये, पूरी कहानी सरल भाषा में समझते हैं।
NDA की पार्लियामेंट्री मीटिंग में मंगलवार को मौजूद सभी सांसदों ने PM मोदी को बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत के लिए सम्मानित किया। JD(U) के नेता संजय झा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा दोनों राज्यसभा सदस्य ने PM मोदी को माला पहनाई। यह सम्मान बिहार चुनाव में NDA की बड़ी जीत का प्रतीक था। सोमवार को भी बिहार से NDA नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिला था और जीत की बधाई दी थी। PM मोदी ने सांसदों से कहा कि “बड़ी जीत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है”, इसलिए जनता के लिए और अधिक जोश के साथ काम करना होगा।
विंटर सेशन का 7वां दिन विवादों और राजनीतिक बहसों से भरा रहने वाला है। कई मुद्दे एक साथ सामने आ रहे हैं, जिनसे सदन का माहौल गर्म होना तय है।
मुख्य मुद्दे:
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, आज के दिन सदन में वॉकआउट, तीखी बयानबाज़ी और बहसों की बौछार देखने को मिल सकती है।
विपक्ष के दबाव के बाद आखिरकार सरकार ने SIR यानी Special Intensive Revision of Voter Rolls पर बहस का रास्ता खोल दिया है। यह वही मुद्दा है जिस पर विपक्ष पिछले कई महीनों से चर्चा की मांग कर रहा था। आज लोकसभा में बहस की शुरुआत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे। यह चर्चा अगले दो दिनों तक चलने वाली है और माना जा रहा है कि इसमें कई गंभीर आरोप, आंकड़े और रणनीतियां सामने आएंगी। सरकार का कहना है कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है, इसलिए किसी भी सुधार पर खुलकर चर्चा महत्वपूर्ण है।
इस बात को लेकर राजनीतिक हलकों में उत्सुकता है कि इस बहस का असर आगामी राज्यों और लोकसभा चुनाव पर देखने को मिल सकता है। वोटर रोल संशोधन, वोटर सत्यापन, डुप्लीकेट एंट्री, माइग्रेशन डेटा और डिजिटल वेरिफिकेशन जैसे मुद्दों पर आज सदन में गहन बहस होगी। इन सवालों के जवाब आने वाले 48 घंटे में साफ होंगे।
विशेषज्ञों का कहना है कि बिहार जीत के बाद NDA का मनोबल ऊंचा है और सरकार आज होने वाली बहस में मजबूत पोजिशन से उतरना चाहती है। इसलिए NDA MPs को PM मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया कि एकजुट रहें। बहस में पूरी तैयारी के साथ उतरें। विपक्ष के आरोपों का तथ्यों और संयम से जवाब दें। साफ है कि NDA मीटिंग सिर्फ औपचारिक नहीं थी, बल्कि एक रणनीतिक तैयारी भी थी।