मेडिकल स्टूडेंट्स की लगेगी कोरोना ड्यूटी, कम से कम चार महीने बढ़ाए जाएंगे NEET-PG एग्जाम

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना के खिलाफ जंग में पर्याप्त मानव संसाधनों की बढ़ती जरूरतों की समीक्षा की। इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए, इनसे कोविड ड्यूटी में मेडिकल कर्मियों में इजाफा होगा। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना के खिलाफ जंग में पर्याप्त मानव संसाधनों की बढ़ती जरूरतों की समीक्षा की। इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए, इनसे कोविड ड्यूटी में मेडिकल कर्मियों में इजाफा होगा। 

पीएम मोदी ने बैठक में लिए ये अहम फैसले

- बैठक में फैसला किया गया है कि  NEET-PG के एग्जाम कम से कम चार महीने आगे बढ़ाए जाएंगे। इन्हें 31 अगस्त से पहले नहीं कराया जाएगा। इतना ही नहीं एग्जाम की ऐलान के बाद स्टूडेंट्स को तैयारियों के लिए कम से कम एक महीने का समय मिलेगा। इससे बड़ी संख्या में क्वालिफाई डॉक्टर्स कोरोना ड्यूटी में उपलब्ध होंगे। 

Latest Videos

- यह भी फैसला किया गया कि मेडिकल इंटर्न को कोविड ड्यूटी के दौरान लगाया जाएगा। ये फैकल्टी के सुपरविजन में रहेंगे। एमबीबीएस अंतिम साल के छात्रों की सेवाओं का इस्तेमाल फोन पर परामर्श और हल्के कोरोना के लक्षण वाले मामलों की निगरानी के बाद सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जा सकता है। इससे कोरोना ड्यूटी में लगे मौजूदा डॉक्टरों पर काम के बोझ को कम किया जा सकेगा। 

- फाइनल ईयर पीजी स्टूडेंट्स की सेवाओं का इस्तेमाल तब तक किया जा सकता है जब तक कि पीजी स्टूडेंट्स के नए बैच जुड़ नहीं जाते।

- BSc/GNM नर्सों का इस्तेमाल वरिष्ठ डॉक्टरों और नर्सों के सुपरविजन में फुल टाइम कोरोना नर्सिंग में किया जा सकता है।

- इतना ही नहीं जो लोग कोरोना के दौरान 100 दिन ड्यूटी करेंगे, उन्हें आने वाले समय में सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। 

- जिन मेडिकल स्टूडेंट्स को ड्यूटी पर लगाया जाएगा, उनका प्रॉपर तरीके से वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके अलावा कोरोना में लगे हेल्थ वर्कर्स की तरह वे भी केंद्र की बीमा स्कीम में कवर होंगे। 

- ऐसे सभी प्रोफेशनल जो कोरोना के खिलाफ 100 दिन की ड्यूटी के लिए तैयार होंगे, और इसे पूरा करेंगे, उन्हें भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री का प्रतिष्ठित कोरोना राष्ट्रीय सेवा सम्मान भी दिया जाएगा।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

त्रिशूल लेकर तांडव और हाथी घोड़े पर संत, निरंजनी अखाड़े की हुई एंट्री #Shorts
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts