
पुणे। यूं ही नहीं डाॅक्टर्स को धरती का भगवान कहा जाता। पुणे के एक डाॅक्टर इसको सच कर रहे हैं। पूरा परिवार कोरोना से जूझ रहा, पिता को खो चुके हैं, इसके बावजूद लगातार ड्यूटी कर रहे हैं।
परिवार में कई लोग अस्पताल में भर्ती
डाॅ.मुकुंद पुणे के संजीवन हास्पिटल के डायरेक्टर हैं। मेडिकल इमरजेंसी के इस दौर में डाॅ.मुकुंद पर्सनल दिक्कतों से भी जूझ रहे हैं। कोविड से उनकी पिता की जान चली गई है। मां और भाई अस्पताल में गंभीर स्थितियों से जूझ रहे हैं। लेकिन इन सबके बावजूद डाॅ.मुकुंद मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं। वह अस्पताल में स्टाॅफ के साथ हर वक्त मौजूद रह रहे।
बहुत मुश्किल समय हैः डाॅ.मुकुंद
डाॅ.मुकुंद कहते हैं कि बहुत मुश्किल समय है। हर जगह मेडिकल इमरजेंसी है। लोग जब परेशान हों तो हम कैसे आराम कर सकते हैं।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.