NEET-UG exam Paper leak: नीट अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा 10 जनपथ, राहुल गांधी से स्टूडेंट ने की मुलाकात

Published : Jun 20, 2024, 05:43 PM ISTUpdated : Jun 21, 2024, 12:03 AM IST
rahul gandhi

सार

नीट-यूजी परीक्षा पेपर लीक मामला सामने आने के बाद, और नेट-यूजीसी की परीक्षा कैंसिल किए जाने के बाद, देशभर में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

NEET-UG exam Paper leak: नीट-यूजी परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राहुल गांधी से मिलने पहुंचा। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर न्याय के लिए उनसे मदद की गुहार लगाई है।

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और नरेंद्र मोदी या तो उसे रोक नहीं पा रहे या रोकना ही नहीं चाहते। भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर और शिक्षा माफियाओं की लैबोरेटरी बन गए हैं। भाजपा सरकार शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। INDIA ऐसा कभी नहीं होने देगा।

 

 

शिक्षा भवन के सामने कर रहे छात्र प्रदर्शन

नीट-यूजी परीक्षा पेपर लीक मामला सामने आने के बाद, और नेट-यूजीसी की परीक्षा कैंसिल किए जाने के बाद, देशभर में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। विभिन्न छात्र संगठनों के बैनर तले हजारों की संख्या में छात्र नई दिल्ली स्थित शिक्षा भवन के सामने भी प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र संगठनों की मांग है कि परीक्षा की शुचिता के साथ खिलवाड़ किया गया है। नीट परीक्षा को भी कैंसिल किया जाए।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के दिल्ली आवास के बाहर एनएसयूआई के बैनर तले स्टूडेंट्स ने एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन किया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की अगुवाई में छात्रों ने शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन कर नीट परीक्षा रद्द किए जाने और एनटीए पर बैन की मांग की है।

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी का तंज- यूक्रेन युद्ध फोन पर रुकवाने वाले मोदी पेपर लीक नहीं रोक पा रहे क्योंकि एजुकेशन सिस्टम को RSS ने किया कैप्चर

PREV

Recommended Stories

Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए
School Holiday Today: आज स्कूल खुले हैं या बंद? दिल्ली-यूपी से चेन्नई-केरल तक बड़ी अपडेट