NEET की 6 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसलिंग पर कोई रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अगर परीक्षा कैंसिल होगी तो काउंसलिंग भी स्वत: कैंसिल हो जाएगी

Published : Jun 20, 2024, 04:53 PM ISTUpdated : Jun 20, 2024, 11:59 PM IST
neet protest

सार

6 जुलाई से नीट-यूजी 2024 की काउंसलिंग होने जा रही है। मामले की सुनवाई जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की वेकेशन बेंच कर रही है। कोर्ट ने कहा कि आखिरी सुनवाई के बाद यदि परीक्षा कैंसिल होती है तो काउंसलिंग भी कैंसिल हो जाएगी।

NEET-UG exam Paper leak: नीट परीक्षा में पेपर लीक के बाद सुप्रीम कोर्ट से लेकर विभिन्न हाईकोर्ट्स में परीक्षा कैंसिल कराए जाने को लेकर याचिकाएं डाली गई हैं। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए नीट पेपर लीक मामले के अंतिम फैसले तक काउंसलिंग को रोके जाने से इनकार कर दिया है। 6 जुलाई से नीट-यूजी 2024 की काउंसलिंग होने जा रही है। मामले की सुनवाई जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की वेकेशन बेंच कर रही है। कोर्ट ने कहा कि आखिरी सुनवाई के बाद यदि परीक्षा कैंसिल होती है तो काउंसलिंग भी कैंसिल हो जाएगी।

हाईकोर्ट्स की याचिकाओं को किया क्लब

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान, कलकत्ता और बांबो हाईकोर्ट में नीट-यूजी केस में दायर याचिकाओं को क्लब कर लिया है। एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट से यह अपील की थी कि सभी याचिकाओं को एक ही साथ कर दिया जाए।

प्रधान ने की मीटिंग

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनटीए अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। इसके पहले हायर एजुकेशन सेक्रेटरी संजय मूर्ति ने एनटीए डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह से मुलाकात की है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज…

राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई पीएम मोदी ने एक फोन करके रुकवा दी थी। गाजा और इसरायल की लड़ाई भी एक फोन करके रुकवााई थी। लेकिन कुछ कारणों से पीएम मोदी पेपर लीक नहीं रोक पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते है। राहुल गांधी ने कहा कि एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी के पेरेंट संगठन आरएसएस का कब्जा है। पढ़िए पूरी खबर…राहुल गांधी ने क्या-क्या लगाए आरोप…

बीजेपी प्रवक्ताओं ने किया बचाव

राहुल गांधी द्वारा पेपर लीक में बीजेपी-आरएसएस के शामिल होने के आरोप लगाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं ने कांग्रेस नेता पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नीट परीक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क और संवेदनशील है, जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जबकि एक अन्य प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी ने पेपर लीक का एपिसेंटर गुजरात और राजस्थान बताकर यहां के युवाओं का अपमान किया है। पढ़िए पूरी खबर…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video