राहुल गांधी का तंज- यूक्रेन युद्ध फोन पर रुकवाने वाले मोदी पेपर लीक नहीं रोक पा रहे क्योंकि एजुकेशन सिस्टम को RSS ने किया कैप्चर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर NEET UG परीक्षा में धांधली पर बीजेपी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने पूरे सिस्टम को हैक कर लिया है। पेपर लीक का कारण यह है कि एजुकेशन सिस्टम केा भाजपा-आरएसएस ने कैप्चर कर लिया है।

NEET UG exam 2024 Paperleak: NEET UG exam 2024 का रिजल्ट केंद्र सरकार के गले की फांस बनती जा रही है। तीसरी बार सत्ता में आई बीजेपी सरकार एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षाओं के फुलप्रूफ कराने में विफल साबित हुई है। 24 लाख छात्रों के भविष्य के साथ हुए इस खिलवाड़ पर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर NEET UG परीक्षा में धांधली पर बीजेपी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने पूरे सिस्टम को हैक कर लिया है। पेपर लीक का कारण यह है कि एजुकेशन सिस्टम केा भाजपा-आरएसएस ने कैप्चर कर लिया है। जबतक इसे पलटा नहीं जाएगा तबतक पेपर लीक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मोदी यह होने दे रहे हैं।

क्या कहा राहुल गांधी ने?

Latest Videos

NEET UG परीक्षा पेपर लीक पर राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हजारों युवाओं ने पेपर लीक की शिकायत की थी। अब नीट पेपर लीक घोटाले की बात सामने आ रही है। नेट-यूजीसी परीक्षा रद्द हो गई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई पीएम मोदी ने एक फोन करके रुकवा दी थी। गाजा और इसरायल की लड़ाई भी एक फोन करके रुकवााई थी। लेकिन कुछ कारणों से पीएम मोदी पेपर लीक नहीं रोक पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते है। राहुल गांधी ने कहा कि एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी के पेरेंट संगठन आरएसएस का कब्जा है। मोदी इसलिए इस एंटी-नेशनल एक्टिविटी को होने दे रहे हैं।

वाइस-चांसलर्स की नियुक्ति मेरिट पर नहीं आरएसएस के कहने पर

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पेपर लीक जैसे मामले इसलिए हो रहे हैं क्योंकि सभी संस्थाओं पर एक विशेष संगठन के लोगों का कब्जा हो गया है। अब वाइस-चांसलर्स की नियुक्ति मेरिट के आधार पर नहीं बल्कि संगठन से संबंध होने पर की जा रही है। बीजेपी और आएसएस ने एजुकेशन सिस्टम पर कब्जा करके उसे बर्बाद कर दिया है। जिस तरह मोदी सरकार ने नोटबंदी करके अर्थव्यवस्था को चौपट किया उसी तरह एजुकेशन सिस्टम को बर्बाद किया जा रहा है। लाखों युवा आज इसलिए परेशान हैं क्योंकि स्वतंत्र शिक्षा व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया गया है। राहुल गांधी ने कहा कि आज जो पेपर लीक हो रहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी शासन में हुए व्यापमं घोटाले का विस्तार है।

NEET UG परीक्षा रद्द करने और शिक्षा मंत्री के इस्तीफा को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन

NEET UG परीक्षा में पेपर लीक का मामला तूल पकड़ चुका है। देशभर के 24 लाख से अधिक युवाओं ने डॉक्टर बनने का सपना संजोकर परीक्षा दी थी। लेकिन पेपर लीक होने और फिर रिजल्ट में गड़बड़ियों को लेकर हजारों युवाओं का सपना अधूरा रह गया। पूरे देश में युवाओं में गुस्सा है। उधर, केंद्र सरकार में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान लगातार पेपर लीक को लेकर इनकार करते रहे लेकिन एनडीए के नेतृत्व वाली नीतीश कुमार सरकार ने पेपर लीक पर बड़ा खुलासा किया तो केंद्रीय शिक्षा मंत्री को भी बैकफुट पर आना पड़ा।

उधर, पूरे देश में युवा नीट परीक्षा को कैंसिल कराने की मांग पर अड़े हैं। दर्जनों याचिका हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में पड़ी हैं। प्रदर्शनकारी युवाओं की मांग है कि नीट परीक्षा कैंसिल हो और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस्तीफा दें। लखनऊ में बड़े पैमाने पर युवा प्रदर्शन के लिए सड़कों पर हैं।

यह भी पढ़ें:

NEET की 6 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसलिंग पर कोई रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अगर परीक्षा कैंसिल होगी तो काउंसलिंग भी स्वत: कैंसिल हो जाएगी

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave