तमिलनाडु में मिलावटी शराब से मौत के मामले में मृतक के परिवारों को मिलेगा 10-10 लाख मुआवजा, सीएम स्टालिन ने की घोषणा

Published : Jun 20, 2024, 01:04 PM IST
CM Stalin

सार

तमिलनाडु में मिलावटी शराब से मौत के मामले में मृतकों की संख्या 34 पहुंच गई है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एमके स्टालिन ने मृतक परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।  

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से अब तक 34 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। कई अभी अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। मामले की जांच पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी गोकुलदास की मौजूदगी वाला एक सदस्यीय आयोग करेगा। जांच की रिपोर्ट तीन महीने के अंदर सब्मिट की जाएगी। 

सीएम ने जताया मौत पर दुख
प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जहरीली शराब पीने से मौत की त्रासदी पर गहरा दुख जताया है। सीएम ने कहा है कि यह काफी दुखद है कि जहरीली शराब पीने के कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई। भगवान पीड़ित परिवार को दुख सहने की ताकत दे। उन्होंने कहा कि कल्लाकुरिचि में नकली शराब बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

अफसरों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
कच्ची शराब बनाने वालों या उसका धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से अब बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा यदि अफसर की मिली भगत से प्रदेश में कच्ची शराब का कारोबार फलफूल रहा है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

PREV

Recommended Stories

मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल
Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री