कांग्रेस ने UGC-NET एग्जाम रद्द करने के फैसले पर PM मोदी पर किया करारा हमला, कहा- 'ये पेपर लीक सरकार है'

शिक्षा मंत्रालय द्वारा बुधवार (19 जून) को शाम UGC-NET को रद्द करने का फैसला लिया। इसके बाद विपक्षी दल कांग्रेस के कई नेता ने क्रेंद सरकार पर निशाना साधा।

UGC-NET Exam cancelled: शिक्षा मंत्रालय द्वारा बुधवार (19 जून) को शाम UGC-NET को रद्द करने का फैसला लिया। इसके बाद विपक्षी दल कांग्रेस के कई नेता ने क्रेंद सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य नेताओं ने क्रेंद को UGC-NET एग्जाम को रद्द कराने के फैसले पर खरी-खोटी सुनाई। मल्लिकार्जुन खड़गे ने  NEET में कथित अनियमितताओं को लेकर भी सरकार पर हमला किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से NEET परीक्षा पर चर्चा करने के लेकर सवाल किया और पूछा की वो इस पर चर्चा कब करेंगे। देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को पेपर लीक सरकार करार दिया और पूछा कि क्या शिक्षा मंत्री अब जिम्मेदारी लेंगे।

 

Latest Videos

 

एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी, आप परीक्षाओं पर बहुत चर्चा करते हैं, लेकिन आप 'नीट परीक्षा पर चर्चा' कब करेंगे। यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करना लाखों छात्रों के जुनून की जीत है। यह मोदी सरकार के अहंकार की हार है, जिसके कारण उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को कुचलने का घृणित प्रयास किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहले कहते हैं कि NEET में कोई पेपर लीक नहीं हुआ, लेकिन जब बिहार, गुजरात और हरियाणा में शिक्षा माफिया की गिरफ्तारियां हुईं तो मंत्री स्वीकार करते हैं कि कुछ घोटाला हुआ है।

ये भी पढ़ें: UGC NET June 2024 Cancelled, अब क्या होगा NTA का अगला कदम, नेट एग्जाम की नई डेट कब?

कांग्रेस ने बीजेपी पर किया करारा हमला

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि कल देश के विभिन्न शहरों में यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित की गई थी। आज पेपर लीक के संदेह में परीक्षा रद्द कर दी गई। पहले नीट का पेपर लीक हुआ और अब यूजीसी-नेट का पेपर। मोदी सरकार 'पेपर लीक सरकार' बन गई है। वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूजीसी-नेट 2024 को लेकर केंद्र पर हमला बोला और जवाबदेही तय करने को कहा। उन्होंने शिक्षा मंत्री को जिम्मेदारी लेनी की बात कही।

ये भी पढ़ें: 1563 उम्मीदवारों के लिए NEET UG re exam एडमिट कार्ड जारी, Direct Link से करें डाउनलोड

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh