पेपर लीक के बाद NTA की साख दांव पर, नीट-यूजी की दोबारा परीक्षा देने नहीं पहुंचे 48 % अभ्यर्थी

सुप्रीम कोर्ट में एनटीए ने ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या 1563 बतायी थी। इन्हीं अभ्यर्थियों का दोबारा परीक्षा भी कराया गया है जिसमें 48 प्रतिशत ने परीक्षा छोड़ दी।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 23, 2024 3:43 PM IST / Updated: Jun 24 2024, 02:47 AM IST

NEET UG paper leak: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की साख दांव पर है। रविवार को हुए नीट-यूजी की दोबारा परीक्षा में 48 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। यह वह छात्र हैं जिनको एनटीए ने ग्रेस मार्क्स देकर मेरिट में लाया था। सुप्रीम कोर्ट में एनटीए ने ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या 1563 बतायी थी। इन्हीं अभ्यर्थियों का दोबारा परीक्षा भी कराया गया है जिसमें 48 प्रतिशत ने परीक्षा छोड़ दी।

रविवार को हुई दोबारा परीक्षा के बाद एनटीए ने रि-नीट में शामिल स्टूडेंट्स का आंकड़ा जारी किया। रिलीज किए गए डेटा के अनुसार, 1563 अभ्यर्थियों में केवल 813 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। 750 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। यानी दोबारा परीक्षा में 52 प्रतिशत स्टूडेंट्स शामिल हुए। 48 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। एनटीए ने छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मेघालय और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सात परीक्षा केंद्र खोले थे।

कितने परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, कहां-कहां था सेंटर

नीट परीक्षा पेपर लीक और अनियमितताओं के बीच एनटीए ने ग्रेस मार्क वाले 1563 अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा करायी थी। लेकिन 750 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

चंडीगढ़: 2 पात्र, दोनों अनुपस्थित।

छत्तीसगढ़: 602 पात्र, 311 अनुपस्थित, 291 ने दोबारा परीक्षा दी। 

गुजरात: 1 पात्र और छात्र आया।

हरियाणा: 494 पात्र, 207 अनुपस्थित, 287 ने दोबारा परीक्षा दी। 

मेघालय: 464 पात्र, 230 अनुपस्थित, 234 ने दोबारा परीक्षा दी।

महानिदेशक हटाए गए

एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह पर कार्रवाई करते हुए 22 जून यानी शनिवार को हटा दिया गया। सुबोध कुमार सिंह की जगह पर कार्यभार देखने के लिए पूर्व आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी बनाया गया है। खरोला, नए महानिदेशक की नियुक्ति तक पद पर बने रहेंगे। उधर, संसद सत्र के एक दिन पहले सरकार ने नीट पेपर लीक को सीबीआई के भी हवाले कर दिया है। नीट पेपर लीक मुद्दा,  मोदी.3 सरकार की सबसे बड़ी विफलता बनती जा रही है। पेपर लीक को लेकर विपक्ष तो सरकार पर हमलावर है ही, देशभर में युवा सड़कों पर उतरकर व्यापक प्रदर्शन कर रहे हैं। देश के विभिन्न हाईकोर्ट्स के अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी नीट परीक्षा धांधली के खिलाफ याचिका दायर की गई है। इस खबर को पूरा पढ़ें…

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

अचानक पीएम मोदी की किस बात पर पूरे सदन में छा गया सन्नाटा-Watch Video । Stampede in Hathras
Lalji Verma In Lok Sabha ‘अगर ऐसा हुआ होता तो UP में ‘INDIA’ की 20 सीटें और आ जातीं’
Hathras Stampede: कौन है नारायण साकार जिसके सत्संग में मची भगदड़, लाशें गिनना हुआ मुश्किल| Satsang
Lok Sabha LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव
लोकसभा में बेधड़क बोलते रहे पीएम मोदी, न्याय दो-न्याय दो चिल्लाता रहा विपक्ष- Watch Video