Nepal: पीएम नरेंद्र मोदी ने सुशीला कार्की को दी बधाई, सत्ता परिवर्तन पर कही ये बातें

Published : Sep 13, 2025, 05:12 PM IST
PM Narendra Modi Speech in Imphal

सार

Nepal Interim PM Sushila Karki: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की को बधाई दी है। उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बताया है। इसके साथ ही उम्मीद जताई है कि नेपाल का फिर उदय होगा।

Narendra Modi Speech in Imphal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की को बधाई दी। पिछले दिनों में हुई घटनाओं के बाद नई सरकार आने को पीएम ने नेपाल के लिए एक "नई शुरुआत" बताया। उन्होंने नेपाल और भारत के रिश्तों पर भी बात की।

नरेंद्र मोदी बोले- भारत का करीबी दोस्त है नेपाल

मणिपुर के इंफाल में सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने नेपाल में हुए सत्ता परिवर्तन पर अपनी बातें रखीं। उन्होंने कहा, "आज मणिपुर की इस धरती से मैं नेपाल के मेरे साथियों से भी बात करूंगा। हिमालय की गोद में बसा नेपाल भारत का एक मित्र है। करीबी दोस्त है। हम साझा इतिहास से जुड़े हैं। आस्था से जुड़े हैं। साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं।" उन्होंने कहा,

मैं आज नेपाल में अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने पर 140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से सुशीला जी को हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि वे नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग निकालेंगी। नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला जी का आना महिला सशक्तिकरण का बहुत उत्तम उदाहरण है। मैं आज नेपाल में ऐसे हर एक व्यक्ति की सराहना करूंगा, जिसने ऐसे अस्थिरता भरे माहौल में भी लोकतांत्रिक मूल्यों को सबसे ऊपर रखा।

पीएम मोदी बोले- नेपाल के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं

नरेंद्र मोदी ने कहा, "नेपाल में हुए घटनाक्रम में एक और बात विशेष रही है। जिसकी ओर लोगों का ध्यान नहीं गया। पिछले दो-तीन दिनों से नेपाल के युवक-युवतियां नेपाल के सड़कों पर सफाई और रंग-रोगन का काम बड़ी मेहनत और पवित्रता के भाव से करते हुए देखे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर आ रही उनकी तस्वीरें मैंने भी देखी हैं। उनकी ये सकारात्मक सोच, ये सकारात्मक कार्य, न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि ये नेपाल के नवोदय का स्पष्ट संकेत है। मैं नेपाल को उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

नेपाल में जेन Z के विरोध प्रदर्शन से हुआ है सत्ता परिवर्तन

बता दें कि नेपाल में जेन Z के उग्र विरोध प्रदर्शन से सत्ता परिवर्तन हुआ है। सोशल मीडिया पर लगाए गए बैन के खिलाफ 8 सितंबर को उग्र विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। 9 सितंबर को इसने हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट समेत बहुत से सरकारी भवनों को जला दिया। प्रधानमंत्री के घर को जलाया गया। कई नेताओं के घरों पर हमला हुआ। इस बीच नेपाल के पीएम के.पी. शर्मा ओली को पद छोड़ना पड़ा।

यह भी पढ़ें- Manipur Violence: संगठनों से पीएम बोले- बच्चों के भविष्य के लिए चुनें शांति, किया बड़ा वादा

शुक्रवार को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट की पूर्व चीफ जस्टिस 73 साल की सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। कार्की के शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद नेपाल की संसद आधिकारिक रूप से भंग कर दी गई।

यह भी पढ़ें- मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचे पीएम मोदी, बेघर परिवारों को दी 7000 नए घरों की सौगात

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली मेट्रो का बड़ा बदलाव: इन 10 स्टेशनों पर मिलेगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब
निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?