
PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर दौरे पर हैं। दोपहर 12 बजे के बाद वे इंफाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा चुराचांदपुर के लिए रवाना हुए। पहले उन्हें हेलिकॉप्टर से चुराचांदपुर जाना था, लेकिन भारी बारिश के चलते बाद में सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया। पीएम ने चुराचांदपुर में 7300 करोड़ रुपए के कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की नींव रखी। इस मौके पर पीएम ने कहा- मैं जीवन के इस क्षण को कभी नहीं भूल सकता। मणिपुर के नाम में ही मणि है, ये वो मणि है, जो आने वाले समय में पूरे नॉर्थ ईस्ट की चमक बढ़ाने वाली है। मोदी ने आगे कहा- मैं मणिपुर को सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं। यहां के जज्बे को सैल्यूट करता हूं। सरकार का पूरा प्रयास है कि राज्य को विकास के काम में लगातार आगे ले जाएं।
पीएम मोदी ने कहा, मणिपुर में जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। बेघर परिवारों के लिए 7000 नए घर बनाए जाएंगे। इसके अलावा 3,000 करोड़ रुपये का पैकेज भी मंजूर किया गया है। साथ ही विस्थापितों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान किया गया है। पीएम मोदी ने कहा- मणिपुर की धरती हौसलों और हिम्मत की धरती है। ये हिल लोगों की मेहनत का प्रतीक है।
बता दें कि मई, 2023 में मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद PM मोदी का यह पहला मणिपुर दौरा है। मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद विपक्ष लगातार मोदी पर कटाक्ष कर रहा था। बता दें कि 38 लाख की आबादी वाले मणिपुर में मैतेई समुदाय की जनसंख्या 53% हैं, जबकि कुकी समुदाय के 40% लोग रहते हैं।
ये भी पढ़ें : PM मोदी का नॉर्थ-ईस्ट दौरा: मिजोरम में नई रेल लाइन का उद्घाटन, सायरंग-दिल्ली ट्रेन को दिखाई झंडी
कुकी-मैतेई समुदाय में जातीय हिंसा भड़कने की वजह से 260 से ज्यादा लोग मारे गए, जबकि 1500 से ज्यादा घायल हुए। इस हिंसा के चलते 70 हजार से अधिक लोगों को अपना घर-बार छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ा। हिंसा के दौरान मणिपुर के 400 चर्चों और 130 से ज्यादा मंदिरों पर हमले हुए। सबसे ज्यादा हिंसा चुराचांदपुर, विष्णुपुर, इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट और तेंगुनपाल जिलों में हुई।
ये भी देखें : PM मोदी का मणिपुर-मिजोरम दौरा आज, जानें क्यों है खास..10 बड़ी बातें